Nahan : ढाबो मोहल्ला में पुलिस ने 22 वर्षीय दो युवको से बरामद किया 8.5 ग्राम चिट्टा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Nahan : ₹ 3,050 नगद बरामद

Nahan : सिरमौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने नाहन के ढाबो मोहल्ला में दो युवको से 8.5 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मोहल्ला ढाबो स्थित आर्यन तोमर के मकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमे पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 8.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और ₹ 3,050 नगद बरामद हुए । आरोपियों की पहचान साहिल वर्मा उम्र 22 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद, मोहल्ला ढाबो, नाहन तथा आर्यन तोमर उम्र 22 वर्ष पुत्र स्व0 विकास तोमर मोहल्ला ढाबो, नाहन के तौर पर हुई है ।

आरोपियों के विरुद्ध ND&PS Act के तहत पुलिस थाना सदर नाहन में FIR दर्ज कर आगामी कार्यवाही जारी है ।

Leave a Comment