HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Paonta Sahib : भारी बारिश के बावजूद डांडी गांव के 20 से 25 परिवार पिछले 8 दिन से पानी के लिए तरसे 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Paonta Sahib : बार बार शिकायत के बाद नहीं हुई कार्रवाई 

Paonta Sahib उपमंडल के गिरीपार के डांडा पंचायत के डांडी वाला के लगभग 25 परिवारों पर भारी बरसात के बावजूद पानी की बूंद समस्या से जूझ रहे है। गांव वालों में रामकुमार पंडित, पंकज, राजेश आदि लोगों ने आरोप लगाया कि सोर्स में भारी पानी होने के बावजूद विभाग उन लोगों तक पानी की बूंद बूंद को पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया है।

Paonta Sahib : भारी बारिश के बावजूद डांडी गांव के 20 से 25 परिवार पिछले 8 दिन से पानी के लिए तरसे 

जिसकी शिकायत कई बार विभाग के वाटर गार्ड से भी कर चुके है। जिस पर उसका कहना है कि विभाग के पास लाईनो की मरम्मत के लिए सामान नही है। पूरी पाइप लाइन जगह-जगह टूटी है जिसको जोड़ने के लिए विभाग ने कोई पहल नहीं की। बस रबड़ के टुकड़ों से ही पाइप लाइन को जोड़ दिया है जिसमें से पानी रिसता रहता है।

Paonta Sahib : विभाग के जेई से भी कई बार इस विषय मे बात कर चुके है। जबाब मे सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। मौके पर  आकर कोई भी खबर नही लेता। एक बार जब मौके पर आकर विभाग आएगा तो उसकी पोल ख़ुद ही खुल कर रह जाएगी। उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर निकट भविष्य में पानी सुचारू रूप से नही चला तो हमे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Paonta Sahib : भारी बारिश के बावजूद डांडी गांव के 20 से 25 परिवार पिछले 8 दिन से पानी के लिए तरसे 

उधर इस मामले में विभाग एसडीओ देवानंद पुंडीर ने बताया कि कई बार विभाग ने यहां कई बार पाइप लाइन की मरम्मत करवाई थी। लोग इसको बार- बार तोड़ देते हैं। जल्द ही मौके पर पाइप लाइन को ठीक करवा दिया जाएगा ताकी लोगों को समस्या ना हो।

--advertisement--

Also Read : Paonta Sahib : सालवाला पंचायत की खड्ड में बरसाती पानी ने मचाया तांडव