Sirmaur : संत ब्रह्मचारी ज्ञानानंद करेंगे प्रवचन
Sirmaur जनपद में राजपुर- कांगड़ा में 8 से 16 जुलाई तक राजपूत पंचायत के राजपुर कांगड़ा मार्ग पर ब्रह्मचारी ज्ञानानंद जी प्रवचन करेंगे। संत अमरनाथ महात्यागी जी और पूरण भगत ने बताया कि उनकी तरफ सभी लोगों के लिए भागवत कथा में आने का निमंत्रण दिया जाता है। 8 दिन भंडारे की आप सब भक्तों के लिए व्यवस्था की गई है।
भागवत कथा आयोजन के लिए बांस का यज्ञ आहुति भंडार, संत निवास, सत्संग पंडाल, भंडारा घर, शौचालय की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को कोई भी समस्या न हों । इस भागवत कथा में पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पूर्णानंद के चेला द ज्ञानानंद महाराज प्रवचन करेंगे।
Also Read : Sirmaur : कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने कुचले चार लोग, एक गंभीर घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इस भागवत कथा को सफल बनाने में कांगड़ा की महिलाओं और पुरुषों द्वारा काफी योगदान किया जा रहा है जिसमें खाना बनाना , साफ सफाई भंडारे में बनाने वाले राशन की साफ सफाई व्यवस्था शामिल हैं जिसमें, अर्जुन सिंह, कर्मसिंह, सीता राम, तोता राम, राजेंद्र भगत, मनीष, बाला देवी, रूक्मणी, श्याम देवी, आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि राजपुर पंचायत में अभी तक इतनी बड़ी भागवत कथा का आयोजन नहीं किया गया है। जो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। इस भागवत कथा में 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।