HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

India-UK: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को फोन पर दी बधाई, भारत आने का दिया न्योता और FTA पर की चर्चा

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

India-UK: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर से की बात, FTA को जल्द पूरा करने पर की चर्चाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से शनिवार को बात की। दोनों नेताओं ने बातचीत में पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द से जल्द पूरा करने पर चर्चा की ।

India-UK: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को फोन पर दी बधाई
India-UK: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री को फोन पर दी बधाई

India-UK: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कीर स्टार्मर के साथ फोन पर बातचीत की और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने व लेबर पार्टी की जीत पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा की। 

India-UK: पीएम मोदी ने दी बधाई

‘किएर स्टार्मर को ब्रिटेन के आम चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं। मैं आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने के लिए सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं।’ नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India-UK: ब्रिटेन के चुनाव में लेबर पार्टी की शानदार जीत

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कीर स्टार्मर के साथ फोन पर बातचीत की और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने व लेबर पार्टी की जीत पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा की। पीएम मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष के साथ भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जल्द भारत का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया। ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने भविष्य में संपर्क में रहने पर सहमति जताई। हाल के आम चुनाव में जीत के साथ लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में वापसी की है। उसने 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में 412 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी 118 सीटों पर सिमट गई। वहीं, लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी ने 71 सीटों पर जीत हासिल की। सुनक ने 23,059 वोटों के साथ उत्तरी इंग्लैंड में अपनी सीट हासिल की।

--advertisement--

India-UK: स्टार्मर के मंत्रिमंडल में इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

लेबर पार्टी की नई सरकार में एंजेला रेन को उप प्रधानमंत्री, रचेल रीव्स को वित्त मंत्री, डेविड लमी को विदेश मंत्री, यिवेट कपूर को गृह मंत्री, जॉन हेली को रक्षा मंत्री, ब्रिजेट फिलिप्सन को शिक्षा मंत्री, एड मिलिबैंड को उर्जा मंत्री, जोनाथन रेनॉल्ड को व्यापार और वाणिज्य मंत्री, लुई हेघ को परिवहन मंत्री और शबाना महमूद को न्याय मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी: ने की ‘आर्टिकल 370’ फिल्म की तारीफ, खुशी से झूम उठीं यामी गौतम