IDBI Recruitment 2024: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक आईडीबीआई द्बारा नई भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यह अधिसूचना विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों को भरने के लिए जारी की गई है, जिसमें डिप्टी जनरल मैनेजर DGM ग्रुप डी, असिस्टेंट जनरल मैनेजर एजीएम ग्रुप सी और मैनेजर ग्रुप बी सहित विभिन्न पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.idbibank.in पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं।
IDBI Recruitment 2024: बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आईडीबीआई (IDBI) बैंक में जॉब पाने का बढ़िया मौका है। हाल ही में इस बैंक ने विभिन्न पदों पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (Specialist Cadre Officers) की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर शुरू हो गई है। वहीं रजिस्ट्रेशन और फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2024 है। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
IDBI Recruitment 2024: वैकेंसी की डिटेल्स
आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती में फाइनेंस एंड अकाउंट्स, ऑडिट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सिक्योरिटी समेत कई अन्य डिपार्टमेंट के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। किस विभाग में कितने पद हैं, इसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।
पोस्ट कोड | वैकेंसी |
फाइनेंस एंड अकाउंट्स | 7 |
ऑडिट इनफॉरमेशन सिस्टम | 3 |
डिजिटल बैंकिग एंड इमरजिंग पेमेंट्स | 2 |
रिस्क मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप (ISG) | 9 |
सिक्योरिटी | 2 |
फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट ग्रुप | 8 |
कुल | 31 |
IDBI Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
सिक्योरिटी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए बीटेक या मैथ्स से एमएससी, एमबीए आदि जरूरी है। साथ ही संबंधित फील्ड में कम से कम 4 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
आइडीबीआइ बैंक द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों को आयु 25 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (जैसे – SC, ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी
चयन प्रक्रिया
इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, एक्सपीरियंस, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
IDBI बैंक भर्ती 2024 आवेदन लिंक
IDBI में कैसे अप्लाई करें
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद IDBI Recruitment 2024 पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.