HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sirmaur : राजपुर-दिघाली सड़क पर घटिया सामग्री के कारण बरसात से पहले ही टूट गए पैराफिट्स

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : जगह जगह से उखड़ रही है टायरिंग

Sirmaur जनपद के आँज भोज क्षेत्र मे लोक निर्माण विभाग के द्वारा अभी हाल मे राजपुर से दिघाली तक नवनिर्मित  पक्की सड़क बनाए अभी एक साल भी नहीं बीता है कि घटिया सामग्री के उपयोग के कारण इस पर लगे पैराफिट्स, ड्रेन, सड़क  टूटना शुरू हो गई  हैं।  जिसके कारण पहली ही बरसात ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है।

Sirmaur : राजपुर-दिघाली सड़क पर घटिया सामग्री के कारण बरसात से पहले ही टूट गए पैराफिट्स

इस सड़क के  निर्माण मे सामग्री इतनी  घटिया किस्म की उपयोग की गई है कि पैराफिट्स  के ऊपर की बजरी साफ दिखाई दे रही है।  जिसको आसानी से देखा जा सकता है जबकि अभी पूरी बरसात होना तो बाकी है। ज़ब पूरी पूरी बरसात होगी तो इस सड़क का क्या हश्र होगा ये देखना दिलचस्प होगा।  इसी सड़क पर की गई टायरिंग, ड्रेन भी घटिया सामग्री के कारण जगह – जगह से उखाड़ रही है l

 ड्रेन और पैराफिट्स को हल्का कुरेदने पर सामग्री बाहर निकल रही है। विभाग लगातार बताने के बाद भी अनदेखा कर रहा है जिसके कारण विभागीय अधिकारी शक के दायरे मे आना लाजमी है। 

Sirmaur : गौरतलब है पिछले वर्ष यह सड़क राजपुर से एससी बस्ती के लिए बनी थी। भारी गर्मी मे ज़ब इस सड़क के ड्रेन और पैराफिट लगाए गए तो उनकी तराई नही की गई है। भारी गर्मी पड़ने से ड्रेन मे दरारें पड़ रही है जो एक बरसात के बाद टूटना शुरू हो गई।

Sirmaur : राजपुर-दिघाली सड़क पर घटिया सामग्री के कारण बरसात से पहले ही टूट गए पैराफिट्स

कई बार विभाग को बताया भी गया बावजूद इसके इस पर अमल नहीं किया । स्थानीय बावड़ी के नजदीक जो ड्रेन के बीच -बीच में भारी भरकम पत्थर आ रहे उनको विभाग ने हटाने या काटने की जहमत नहीं उठाई है। पत्थर को वही छोड़ कर साइड से ही ड्रेन बना दी जिसके कारण सारा पानी मिट्टी के साथ सड़क पर आ रहा है जो पक्की सड़क को नुकसान पंहुचा रहा है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इस सड़क का संतुलन और बनावट इस प्रकार का है कि इसके पानी का झुकाव ड्रेन की तरफ नही है। बरसात का पानी इस ड्रेन की बजाए सड़क पर ही या साथ लगते फसलों में जाना लाजिमी है। 

--advertisement--

Also Read : Sirmaur : गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

समाजसेवी नाथू राम ने बताया कि इस ड्रेन, सड़क, पैराफिट्स और पर इतनी घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा और विभाग इसके लिये बेख़बर है जो समझ से परे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी इस सड़क पर परशुराम मंदिर के साथ लाखों रुपए के डँगा पहली बरसात की भेंट चढ़ गया था। जिस पर विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए थी जो अभी तक नही है। इस पूरी  सड़क के ठेका एक ही ठेकेदार को क्यों मिलता है यह भी जाँच कर विषय है।

इस मामले में Sirmaur लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता वीके अग्रवाल ने  बताया कि मामला उनके संज्ञान मे नहीं है वो जानकारी लेकर ही कुछ बता सकते है।