HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Rajgarh : सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में छात्रों को स्कूल बैग वितरित 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Rajgarh : स्कूल स्टाफ रहा मौजूद कृषि बागवानी के क्षेत्र की बायर कंपनी द्वारा अपनी सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत Rajgarh शिक्षा खंड की दूर दराज क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में छात्रों को निशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया । कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी रिषभ शर्मा के अनुसार ...

विस्तार से पढ़ें:

Rajgarh : स्कूल स्टाफ रहा मौजूद

कृषि बागवानी के क्षेत्र की बायर कंपनी द्वारा अपनी सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत Rajgarh शिक्षा खंड की दूर दराज क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में छात्रों को निशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया ।

Rajgarh : सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में छात्रों को स्कूल बैग वितरित 

कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी रिषभ शर्मा के अनुसार कंपनी द्वारा अपनी सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत अनेक समाज कल्याणकारी कार्य किये जा रहे है । जिसमे विशेष कर पहाड़ी राज्य के दूर दराज क्षेत्र में छोटे किसानों के छात्रो को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।

Also Read : Rajgarh : शाया से चूड़धार के लिए स्नान यात्रा यानि जातर पर निकले क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज 

इसी कड़ी में आज राजगढ़ शिक्षा खंड़ की माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में पहली से आठवी कक्षा के सभी बच्चो कोस्कूल बैग वितरित किये गये । कंपनी के उतर क्षेत्र के प्रभारी संजय धर के अनुसार कंपनी द्वारा समावेश योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । ताकि ऐसी छात्राए जो आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे ।

Rajgarh : सामाजिक सामुदायिक योजना के तहत माध्यमिक पाठशाला बथाऊधार में छात्रों को स्कूल बैग वितरित 

धर ने कहा कि कंपनी इसके अतिरिक्त भी  सामाजिक कार्य करती है । इस मौका पर विजय चौहान व अभिलाष ठाकुर के साथ साथ स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा ।