Himachal : 26 से 28 जून तक बारिश का पूर्वानुमान
Himachal प्रदेश में मानसून जून के अंतिम सप्ताह तक पहुंचने के आसार हैं। कई भागों में आज ठंडक महसूस की जा रही है। धूप ना खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 26 से 28 जून तक प्रदेश के कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। इन छह दिनों के दौरान कुछ भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। कई जगह बारिश से पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।
Also Read : Himachal : स्कूल की एक दर्जन छात्राओं से छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
आज शनिवार दोपहर राजधानी शिमला में बूंदाबांदी हुई। मैदानी क्षेत्रों के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला, कुल्लू-मनाली, लाहौल जैसे ऊपरी क्षेत्रों का रुख कर रहे है। ऐसे में इन जिलों में जाम की भी काफी समस्या बनी हुई है।