HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sirmaur : पानी के लिए दिघाली गांव में हाहाकार, तीन दिन बाद आ रहा पानी, विभाग बेखबर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : स्थानीय लोग स्वयं ठीक कर रहे हैं पाइपलाइन

Sirmaur जनपद के आंज भोज क्षेत्र में इन दिनों राजपुर पंचायत के दिघाली  गांव को पानी की भारी किल्लतों  का सामना करना पड़ रहा है। पानी ना आने की  सूरत में स्थानीय लोग स्वयं,  रेंच, गैंटी लेकर पाइपलाइन को ठीक कर रहे हैं। पानी की पूर्णतया सप्लाई देने में विभाग नाकाम साबित हुआ है क्योंकि तीन दिन बाद भी पानी की वह सुचारू व्यवस्था नहीं हो पा रही है। 

Sirmaur : पानी के लिए दिघाली गांव में हाहाकार, तीन दिन बाद आ रहा पानी, विभाग बेखबर

स्थानीय लोग इतने परेशान हो गए हैं कि जब पानी  नहीं आता है तो मजबूरन वह खुद पानी की पाइप मजबूरन ठीक करने आये है। स्थानीय लोगों में अनुज कपूर , गगन कपूर , रणजीत कपूर, जयमल कपूर  जिमोती देवी, सुशील शर्मा, विपुल शर्मा, चैतन्य शर्मा, मिम्मा, शिव, दिशांत शर्मा ने बताया कि उनकी समस्या आज से नहीं बल्कि कई सालों से है। 

Also Read : Sirmaur : आंज भोज क्षेत्र में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी, तापमान पहली बार 40 के आसपास

विभाग कुछ क्षण आता है फिर चला जाता है। वही इसी स्टोर टैंक से गेटवाल से दूसरी तरफ जाने वाली  सप्लाई वाले लोगों ने कहा कि उनका भी अपने समय पर नहीं आ रहा है । अभी तक  नलके  सूखे पड़े हुए हैं। पानी की समस्या आज से नहीं कई दिनों से है वो लोग स्थानीय सिंचाई कूहल से अपनी टंकी को भर कर अपना काम चलाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि इस गांव के लिए परियोजना ट्यूबवेल से माकूल पानी होने के बावजूद विभाग की लापरवाही के कारण को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

--advertisement--

Sirmaur : उधर इस मामले में विभाग के एसडीओ देवानंद पुंडीर  ने बताया कि उनको इस विषय मे कोई शिकायत नहीं मिली है। विभाग के कर्मचारियों को समस्या के निदान के लिए तुरन्त मौके पर भेज दिया जायेगा।