NCC कैडेट्स ने पैराग्लाइडिंग साइट से पैराग्लाइडिंग होते हुए भी देखा
ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग एक्सपीडिशन के दूसरे दिन का आयोजन इंद्रू नाग ट्रैकिंग के साथ हुआ, जिसमें NCC कैडेट्स को प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व का अनुभव करने का अवसर मिला । पहले दिन, सायं काल में कैडेट्स को पीपीटी के माध्यम से इंद्रू नाग मंदिर के इतिहास और ट्रैकिंग रूट्स की जानकारी प्रदान की गई थी। इसके साथ ही, उन्हें ट्रैकिंग की बुनियादी जानकारी भी दी गई।
आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, तथा राजस्थान डायरेक्टर से 300 NCC कैडेट्स का आगमन हुआ, जिससे कुल कैडेट्स की संख्या 510 हो गई। कैंप में 1 एचपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन के अंतर्गत आने वाले सीनियर विंग के कैडेट्स गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, तथा नालागढ़ से भाग ले रहे हैं। साथ ही, जोगिंदर नगर तथा घुमारवीं से जूनियर विंग के कैडेट्स भी भाग ले रहे हैं।
प्रातः 5:00 बजे कैंप कमांडेंट कर्नल संजय शांडिल ने NCC कैडेट्स को ट्रैक के लिए रवाना किया। कर्नल शांडिल ने अपनी धर्मपत्नी पूनम शांडिल के साथ कैडेट्स के साथ ट्रैक किया और इंद्रू नाग के प्रांगण में नाश्ता ग्रहण किया।
कर्नल शांडिल ने NCC कैडेट्स को ट्रैकिंग के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखने का निर्देश दिया। कैडेट्स ने ट्रैकिंग के दौरान मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाया। इंद्रू नाग मंदिर पहुंचकर उन्होंने मंदिर के पुजारी से मंदिर का इतिहास जाना और धर्मशाला के सुंदर नजारों का लुत्फ उठाया।
NCC कैडेट्स ने पैराग्लाइडिंग साइट से पैराग्लाइडिंग होते हुए भी देखा। कल सभी NCC कैडेट्स का ओपनिंग एड्रेस होगा, तत्पश्चात कैडेट्स को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और शहीद स्मारक के ट्रैक पर ले जाया जाएगा।
Also Read : NCC : ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन के दूसरे चरण का उदघाटन
कर्नल संजय शांडिल की अगुवाई में आयोजित इस ट्रैकिंग एक्सपीडिशन ने कैडेट्स को न केवल ट्रैकिंग का अद्भुत अनुभव प्रदान किया, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने कैडेट्स के आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाया।