Rudraprayag में शनिवार को हुए हादसे में एम्स में उपचार के दौरान एक और यात्री की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या अब 15 हो गई है। शनिवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घायलों का हाल जाना। इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों और घायलों को राहत राशि देना का ऐलान किया।
20 सीटर वाहन में बैठे थे 26 लोग
Rudtaprayag के रैंतोली में हुए इस हादसे में लापरवाही सामने आई है। बता दें दुर्घटनाग्रस्त टेंपो-ट्रैवलर 20 सीट में पास था। लेकिन वाहन में दो चालक सहित 26 लोग सवार थे। गुरुग्राम से रुद्रप्रयाग तक वाहन बिना किसी डर के बेधड़क आ गया। तीर्थयात्री नहीं होने के कारण किसी भी बैरियर पर उसकी चेकिंग नहीं हुई।
संबंधित एजेंसी को नोटिस भेजने की तैयारी
बताते चलें सभी लोगों ने एजेंसी के माध्यम से ही टेंपो-ट्रैवलर की बुकिंग की थी। जिला आपदा विभाग और परिवहन विभाग संबंधित एजेंसी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं। मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि क्षमता से अधिक सवारियां भी हादसे का कारण रही है। बता दें वाहन में सवार सभी लोग शुक्रवार रात 10 बजे अलग-अलग शहरों से निकले थे।
बैरियर पर नहीं हुई चेकिंग
रैंतोली में हुए इस हादसे में लापरवाही सामने आई है। बता दें दुर्घटनाग्रस्त टेंपो-ट्रैवलर 20 सीट में पास था। लेकिन वाहन में दो चालक सहित 26 लोग सवार थे। गुरुग्राम से रुद्रप्रयाग तक वाहन बिना किसी डर के बेधड़क आ गया। तीर्थयात्री नहीं होने के कारण किसी भी बैरियर पर वह की चेकिंग नहीं हुई।
गुरुग्राम से रवाना हुए थे 23 युवक-युवतियां
वाहन में 23 युवक-युवतियां गुरुग्राम से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए थे। गुरुग्राम से आगे जितने भी बैरियर आए कहीं पर भी वाहन की चेकिंग नहीं की गई। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी में वाहन को रोका गया था। बताया जा रहा है बैरियर पर चेेकिंग दल ने यह तो देखा कि यात्री चारधाम यात्रा जा रहे हैं या नहीं, लेकिन यह नहीं देखा कि 20 सीटर वाहन में 26 लोग बैठे हैं।
चालक के पास नहीं था पहाड़ में वाहन चलाने का ज्यादा अनुभव
मामले को लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक परिवहन संभागीय अधिकारी के माध्यम से पता चला कि वाहन 20 सीट में पास था। इसके साथ ही वाहन के चालक के पास पहाड़ में वाहन चलाने का ज्यादा अनुभव भी नहीं था। उन्होंने बताया कि ट्रैवलर एजेंसी के संचालक को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है!