HRTC : लेह से दिल्ली का किराया 1740 रुपए
HRTC ने दिल्ली से सीधे लेह जा रहे यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। पहाड़ी रास्तों के रोमांच और यात्रा का शौक रखने वाले सैलानियों का सुहाना सफर शुरू हो गया है। एचआरटीसी केलांग डिपो ने मंगलवार को दिल्ली-लेह बस सेवा शुरू कर दी।
एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने HRTC बस को हरी झंडी देकर केलांग से लेह के लिए रवाना किया। उन्होंने बस चालक व परिचालक सहित सभी को खतक पहनाकर सम्मानित किया।
देश के सबसे ऊंचे व 1026 किलोमीटर लंबे रूट पर पहले दिन बस 16 सवारियों के साथ केलांग से लेह के लिए रवाना हुई। यह बस सेवा 8 महीने बाद शुरू हुई है। पिछले साल एक बस 15 मई को शुरू हुई थी और 15 सितम्बर को बंद हो गई थी।
बस 11 जून को लेह में रुकेगी और 12 को लेह से सुबह 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। लेह से दिल्ली का किराया 1740 रुपए निर्धारित किया गया है। दिल्ली से लेह-लद्दाख के लिए अब यह बस नए रूट से जाएगी और नए समय पर जाएगी।