Himachal : 13 जुलाई को होंगे चुनावों के नतीजे घोषित
Himachal प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे तारीखों का ऐलान किया और आधिकारिक आदेश जारी किए हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। वहीं. 13 जुलाई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।
जानकारी के अनुसार, Himachal प्रदेश में उपचुनाव के लिए 21 जून तक प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं। वहीं, 26 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख रहेगी।
Also Read : Himachal सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में की वृद्धि: मुख्यमंत्री
गौर हो कि Himachal प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान बजट सत्र में व्हिप का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के छह विधायकों की सदस्यता चली गई थी। इन छह विधायकों के साथ निर्दलीय तीन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया था। छह सीटों पर एक जून को चुनाव हो गए। उधर, बाद में 23 मार्च को होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर ने अपने पदों से इस्तीफा दिया था, लेकिन 73 दिन बाद 3 जून 2024 को स्पीकर ने इन सभी का इस्तीफा स्वीकार किया था। ऐसे में अब हिमाचल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने तय हुए हैं।
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ कुटलेहड़, गगरेट, धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल स्पीति और बड़सर में उपचुनाव हुए थे। इनमें चार सीटों पर कांग्रेस और दो पर भाजपा जीती है। अब हमीरपुर सदर, देहरा और नालागढ़ में उपचुनाव होने जा रहे हैं।
Himachal : उप-चुनावों के लिए अनुसूची तथा दिशा-निर्देश जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने सात राज्यों में 13 विधानसभा क्षेत्रों के रिक्त स्थानों के लिए उप-चुनावों की अनुसूची जारी की है। इसके अतिरिक्त बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जिला कांगड़ा के देहरा, जिला हमीरपुर के हमीरपुर तथा जिला सोलन के नालागढ़ में चुनाव आयोजित होंगे।
हिमाचल प्रदेश में उप-चुनावों के लिए विस्तृत अनुसूची इस प्रकार है: राजपत्रित अनुसूची 14 जून, 2024 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी तथा नामांकन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 21 जून, 2024 (शुक्रवार) होगी। नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून, 2024 (सोमवार) को होगी तथा नामांकन वापिस लेने की अन्तिम तिथि 26 जून, 2024 (बुधवार) होगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव 10 जुलाई, 2024 (बुधवार) को आयोजित किए जाएंगे जबकि 13 जुलाई, 2021 (शनिवार) को मतगणना की जाएगी। 15 जुलाई, 2024 (सोमवार) से पूर्व चुनाव पूर्ण किए जाएंगे।
मनीष गर्ग ने इस अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन की महत्तता पर बल दिया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों तथा हितधारकों से निष्पक्ष तथा शांतिमय चुनाव सुनिश्चित करने का आग्रह किया। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश तथा निर्देश जारी किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संबंधित जिलों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।