HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

अफगान सेना के कमांडरों से ले रहे क्रूर बदला, मुर्दों को भी नहीं छोड़ रहे तालिबानी आतंकी

Published on:

Follow Us

आतंकी पूर्व अफगान सेना के सैनिकों की कब्रों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, तालिबानियों के सत्‍ता में आए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक जंग जारी है, आतंकी पिछले साल अशरफ गनी सरकार को हटाकर सत्‍ता में आ गए

तालिबानी आतंकी मर चुके अफगान सेना के पूर्व कमांडरों और पुलिस प्रमुखों की कब्रों को तबाह कर दे रहे हैं, तालिबानी आतंकी सत्‍ता में आने के बाद क्रूरता की सारी हदें पार करते जा रहे हैं

20 साल तक चली क्रूर हिंसा के बाद तालिबानी आतंकी पिछले साल अगस्‍त महीने में अशरफ गनी सरकार को हटाकर सत्‍ता में आ गए। तालिबानियों के सत्‍ता में आए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इन आतंकियों का अपने पूर्व दुश्‍मनों से जारी जंग जारी है। तालिबानी आतंकी पूर्व सरकार के सैकडों सदस्‍यों और सैनिकों की हत्‍या कर चुके हैं या उन्‍हें जबरन लापता कर दिया है। अब ये तालिबानी आतंकी क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए अफगान सेना के सैनिकों की कब्रों को भी नहीं छोड़ रहे हैं और उनमें तोड़फोड़ कर रहे हैं, गंधारा की खोजी रिपोर्ट के मुताबिक 1990 के दशक में तालिबान से जंग लड़ने वाले अफगान कमांडरों की याद में बनी स्‍मारकों को आतंकी बर्बाद कर रहे हैं। हालांकि तालिबान ने ऐसी बहुत सी घटनाओं की जिम्‍मेदारी लेने से इनकार किया है। उधर, अफगान जनता ने आरोप लगाया है कि आतंकी इस्‍लामिक परंपरा का भी उल्‍लंघन कर रहे हैं जो मृतकों का सम्‍मान करने पर जोर देता है। ताजा घटना में तालिबानी आतंक‍ियों पर गत 26 दिसंबर को दक्षिणी पूर्वी पाकटीका प्रांत में पूर्व पुलिस कमांडर दराया खान तलाश के मकबरे को बम से उड़ाने का आरोप लगा है।

अफगान सेना के कमांडरों से ले रहे क्रूर बदला, मुर्दों को भी नहीं छोड़ रहे तालिबानी आतंकी

कमांडर तलाश की साल 2020 में तालिबान की ओर से सड़क किनारे लगाए गए बम में विस्‍फोट से मौत हो गई थी। बताया जाता है कि उनके 4 भाइयों की भी तालिबान से लड़ते हुए मौत हो गई थी। तालिबानी आतंकियों पर गत 17 दिसंबर को तखार प्रांत के पूर्व गवर्नर मोहम्‍मद दाऊद दाऊद के मकबरे को भी बर्बाद करने का आरोप लगा है। दाऊद की साल 2011 में प्रांत की राजधानी तालोकान में तालिबान के आत्‍मघाती बम हमले में मौत हो गई थी। अमेरिकी हमले के बाद दाऊद के सामने ही हजारों की तादाद में तालिबानी आतंकियों ने कुंदूज प्रांत में आत्‍मसमर्पण किया था। वह जमीयत-ए-इस्‍लामी के एक कमांडर थे जो साल 1996 से 2001 के बीच तालिबानी शासन का विरोध करता था। अफगानिस्‍तान के नामचीन पत्रकार बिलाल सरवरी ने दाऊद के परिवार से इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कब्र को बर्बाद किया गया है। तालिबान पर ऐसे कई पूर्व कमांडरों की कब्रों को बर्बाद करने का आरोप लगा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--