HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

GOOD NEWS: 4 लाख रुपये तक के Benefits के साथ घर ले जाऐ 6 SUV कारे!

By Anju Bala

Verified

Published on:

Follow Us

SUV खरीदने वालों के लिए भारतीय बाजार में हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और होंडा की 6 एसयूवी पर इन दिनों Benefits मिल रही है। जानें किन कंपनियों के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट और क्या ऑफर्स हैं? कार खरीदने वालों के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स की बरसात हो रही है। इन दिनों टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर पावरफुल एसयूवी पर डिस्काउंट दे रही है, वहीं मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी और ग्रैंड विटारा पर भी अच्छे-खासे Benefits दे रही है। इन सबके बीच हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 4 लाख रुपये तक का फायदे दे रही है। चलो जानते है की एसयूवी पर क्या ऑफर चल रहे हैं और खरीदने वालों को क्या-क्या लाभ मिलेगा?

Benefits

मारुति सुजुकी एसयूवी जिम्नी खरीदने पर पाऐ डेढ़ लाख रुपये तक का Benefits

मारुति सुजुकी की अफॉर्डेबल लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी खरीदने वालों को इस महीने डेढ़ लाख रुपये तक का Benefits मिल जाएगा जिम्नी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.95 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी जिम्नी दो वेरिएंट जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। जिम्नी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा

एसयूवी ग्रैंड विटारा खरीदने वालों इस महीने 74,000 रुपये तक का Benefits हो सकता है। 5 सीटर एसयूवी, मारुति ग्रैंड विटारा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये तक है। यह 17 वेरीएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 1462 to 1490 cc से लेकर इंजन विकल्प और 2 ट्रैंस्मिशन का विकल्प है: मैनुअल और Automatic। ग्रैंड विटारा6 एयरबैग्स के साथ आता है।मारुति ग्रैंड विटारा210 का ग्राउंड क्लियरेंस mm है and 10 रंगों में उपलब्ध है। उपयोगकर्ताओं ने ग्रैंड विटारा के लिए 20.58 से 27.97 किमी प्रति लीटर के माइलेज की सूचना दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टाटा मोटर्स एसयूवी हैरियर

टाटा हैरियर को भारत में 17 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च किया गया था।2024टाटा हैरियर के इक्सटीरियर में आगे और पीछे एलईडी लाइट बार, नए फ्रंट और रियर बंपर, त्रिकोणीय हेडलैम्प हाउसिंग, नए एलईडी टेललाइट्स, 19-इंच के अलॉय वील्स और आगे के बाएं तरफ़ के दरवाज़े पर हैरियर शामिल हैं। टाटा मोटर्स की धांसू मिडसाइज एसयूवी हैरियर इन दिनों जो लोग खरीदेंगे, उन्हें कैश डिस्काउंट समेत बाकी Benefits मिलाकर सवा लाख रुपये तक का लाभ हो सकता है। हैरियर की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये से लेकर 26.44 लाख रुपये तक है।

टाटा मोटर्स एसयूवी सफारी

टाटा सफारी एक 6, 7 सीटर एसयूवी कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। टाटा सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 27.34 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स की सबसे दमदार एसयूवी सफारी पर ग्राहकों को इन दिनों सवा लाख रुपये तक का Benefits मिल सकता है। यह मॉडल 1956 cc ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कार डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है इसमें मैनुअल & ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलते हैं। टाटा सफारी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये तक है।

--advertisement--

होंडा एसयूवी एलिवेट

होंडा की यह एसयूवी कार चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। इस एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा कार्स इंडिया की एसयूवी एलिवेट खरीदने पर ग्राहकों को इन दिनों 55 हजार रुपये तक का Benefits मिल सकता है। होंडा एलिवेट की एक्स शोरूम प्राइस 11.91 लाख रुपये से लेकर 16.51 लाख रुपये तक है।

हुंडई मोटर एसयूवी कोना ईवी

हुंडई की इस कार में सनरूफ, ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, लंबर सपोर्ट के साथ दी गई है। कोना इलेक्ट्रिक में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है। हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी खरीदने वालों को इन दिनों 4 लाख रुपये तक का Benefits मिल सकता है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.03 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें https://akhandbharatlive.com/web-stories/the-shining-new-star-of-social-media-nancy-tyagi/