HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

BJP ने सोशल मीडिया पर कंगना का दुष्प्रचार करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

BJP ने जब से कंगना रनौत को प्रत्याशी घोषित किया है तभी से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई  

BJP विधि एंव चुनाव प्रकोष्ठ के माध्यम से आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंडी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करने वाले नेताओं व फेसबुक पेज़ के विषय में मुख्य चुनाव आयुक्त हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग से शिमला में शिकायत दर्ज करवाइ।

BJP ने सोशल मीडिया पर कंगना का दुष्प्रचार करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

इस शिकायत के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को चुनाव आयुक्त के ध्यान में लाया गया व ऐसे नेताओं और सोशल मीडिया पेज़ों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई अम्ल में लाने की मांग की गई। 

प्रदेश भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक जे सी शर्मा ने बताया कि जब से BJP ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है तभी से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है और कांग्रेस व इनके नेताओं द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ विभिन्न प्रकार के दुष्प्रचार फैलाए जा रहें है। चाहे वह सोशल मीडिया हो या फिर इनका चुनावी अभियान लगातार कांग्रेस के नेता कंगना रनौत के खिलाफ निम्नस्तर की बयानबाजी व चरित्रहीन टिप्पणीयां कर रहें है। साथ ही ऐसी अशोभनीय बातें जो कि किसी महिला की निज़ता व उसके चरित्र पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है जो कि कदापि स्वीकार्य नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BJP ने सोशल मीडिया पर कंगना का दुष्प्रचार करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

Also Read : BJP करेगी 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त, कांग्रेस-इंडी गठबंधन की सोच विभाजनकारी : सुरेश कश्यप

--advertisement--

उन्होंने कहा आज इस शिकायत के माध्यम से चुनाव आयोग से मांग की गई है कि कांग्रेस प्रवक्ता गुरवक्ष सिंह ठाकुर  के खिलाफ आचार संहिता का उलंघन व आईटी एक्ट और आईपीसी विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए और जल्द से जल्द ऐसे दुष्प्रचार करने वाले पेज़ व ऐसी सम्रगी को जल्द ही सोशल मीडिया से हटाया जाए साथ ही ऐसे फेसबुक पेजों को बंद किया जाए।