HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

SRH VS RR: कप्तान संजू सैमसन ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

SRH VS RR : इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच चुका है। लगभग दो महीने तक 10 टीमों के बीच चली जंग अब खत्म हो गई है। अब केवल तीन टीमें ही ट्रॉफी की रेस में बनी हुई हैं। इस बीच सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंरबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

SRH VS RR QUALIFIER 2

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SRH VS RR दोनों टीमों को 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी

दोनों टीमों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों ने इस सीजन बेहद ही धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन 14 लीग मुकाबलों में 8 जीत दर्ज की थीं। जबकि दोनों टीमों को 5 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।

--advertisement--

Dinesh Karthik का IPL करियर RCB की हार के साथ खत्म हुआ!

इसके अलावा दोनों ही टीमों का एक मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। हालांकि, बेहतर नेट-रन-रेट की वजह से हैदराबाद ने दूसरे नंबर की टीम के रूप में क्वालिफाई किया था। जबकि राजस्थान तीसरे नंबर की टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि, टॉप-4 की जंग में हैदराबाद की टीम को पहले क्वालिफायर में कोलकाता के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। जबकि राजस्थान की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में जीत के रथ पर सवार आरसीबी को मात दी थी।

हालांकि, अब दोनों ही टीमों के बीच इस दूसरे क्वालिफायर में फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है। यह भी पढ़े -ग्रीम स्वान ने केकेआर को बताया आईपीएल खिताब का दावेदार

SRH VS RR आईपीएल में कुल 19 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की रायवलरी काफी पुरानी है। दोनों टीमें आईपीएल में कुल 19 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। जहां हैदराबाद की टीम ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

SRH VS RR: आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने महज एक रन से मुकाबला जीता था

वहीं राजस्थान की टीम ने 9 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस सीजन भी लीग मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। जहां आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने महज एक रन से मुकाबला जीता था। दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।

SRH VS RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स:

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।