HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Kangana Ranaut फिर हुई कांग्रेस पर हमलावर बोली रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Kangana Ranaut : दागदार नही देश चुनेगा दमदार सरकार

भाजपा की मंडी लोकसभा  प्रत्याशी Kangana Ranaut ने आज अपने चुनावी अभियान में लाहौल स्पीति के काजा में चुनाव प्रचार किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमाओं पर वसे क्षेत्रों के विकास में अहम भूमिका निभाई है पिछले दस वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों के जीवन को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने हर पहलू को छूने का प्रयास किया है

Kangana Ranaut फिर हुई कांग्रेस पर हमलावर बोली रायबरेली की तरह ही मंडी में भी घूम रही भ्रष्टाचारी मां बेटे की जोड़ी

आज राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समाज गौरव हैं यह मात्र प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो पाया है। जहां कांग्रेस के कुछ नेता जनजातीय क्षेत्रों में  लोगों के उपर भद्दी टिप्पणियां करते हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने जनजातीय समाज के खोए हुए गौरव को पुनः लौटाने का काम किया है

वहीं स्वाधीनता आंदोलन में जनजातिय समाज के योगदान को भी देश के सामने लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि देश आज फिर एक बार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दमदार सरकार चुनने जा रहा है व साथ ही 4 जून को भाजपा  का 400 पार का संकल्प भी जरूर पूरा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Kangana Ranaut : विरासत भी और विकास भी यह हैं मोदी सरकार की गारंटी

--advertisement--

Kangana Ranaut ने राहुल गांधी हमला बोलते हुए कहा कि चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद छह जून को राहुल बाबा छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे। श्रीमान राहुल जी आपको अमेठी से हराकर स्मृति इरानी को सांसद बनाने का काम देश की जनता ने किया है। राहुल गांधी के अमेठी की सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ना उनके डर को जगजाहिर करता है और वह रायबरेली से भी चुनाव हारने वाले हैं।

उन्होंने कांग्रेस से प्रत्याशी विक्रमादित्य के उपर भी तंज कसा कि उनके मूंह में तो राम राम है परन्तु बगल में छुरी है उन्होंने विक्रमादित्य से सवाल पूछा की वह बताएं की अगर उनकी छवि इतनी ही बेदाग है तो उनके ई डी के मामले अभी तक लंबित क्यों हैं वो बताएं लम्बे समय तक उनके परिवार से ही मंडी के सांसद रहे तो क्यों नहीं उन्होंने  मंडी का विकास किया जैसे की वो अपने भाषणों में जिक्र करते हैं 

रायबरेली की तरह ही मंडी को अपनी जागीर समझने वाले परिवार को जनता 1 जून को जबाव देगी मंडी की जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारने का मन बना लिया है। Kangana Ranaut ने कहा कि आज लोकतंत्र मे परिवारवाद की कोई जगह नहीं है अतः मंडी की देवतुल्य जनता अपनी बेटी को जरूर सेवा का मौका देगी।

चुनावी जनसंवाद में Kangana Ranaut ने कहा कि यह चुनाव भारत को आत्मनिर्भर विकसित बनाने और प्रधानमंत्री चुनने का है, जबकि विपक्ष की तरफ से पीएम का कोई चेहरा नहीं है। इंडी गठबंधन मात्र परिवारों का गठबंधन है और उनकी मंशा व मन में मात्र भ्रष्टाचार है वहीं पिछले दस सालों में  देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत भी और विकास भी के ध्येय के साथ आगे बढ़ा है व पुनः भारत भाजपा को चुनने जा रहा है।