HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

KEDARNATH : ‘छोटा कदम बड़ा बदलाव’ के तहत तीर्थयात्री खाली बोतल के बदले पा सकते हैं दस रुपये, पढ़िये पूरी जानकारी

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

KEDARNATH : प्लास्टिक फ्री केदारनाथ धाम की मुहिम के अंतर्गत जिला प्रशासन ने निजी संस्था के सहयोग से इस बार यात्रा मार्ग पर दो प्लास्टिक वेंडिंग मशीन स्थापित की हैं। एक मशीन गौरीकुंड जबकि दूसरी केदारनाथ धाम परिसर में स्थापित की गई है। इस मशीन में यात्री अपनी क्यूआर कोड वाली बोतल जमा कर दस रुपये रिफंड प्राप्त कर सकते हैं। यह रिफ़ंड डिजिटल माध्यम से यूपीआई के ज़रिये प्राप्त हो सकेगा।

KEDARNATH GET 10 RS

CM DHAMI ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश- ठहराव स्थलों पर यात्रियों को मिलें जरूरी सुविधाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--

KEDARNATH धाम यात्रा मार्ग में स्वच्छता बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की गई है। दरसअल, यहां पर यात्रा मार्ग में दो स्थानों पर प्लास्टिक वेंडिंग मशीन स्थापित की गई है। गत वर्ष ट्रायल के रूप में एक मशीन KEDARNATH धाम के यात्रा मार्ग पर लगाई गई थी जिसे अब आगे बढ़ाते हुए यात्रा मार्ग पर इस बार दो प्लास्टिक वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं।

KEDARNATH में ‘छोटा कदम बड़ा बदलाव’ की पहल

उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने बताया कि गौरीकुंड के अलावा KEDARNATH धाम परिसर में यह मशीनें लगाई गई हैं। यह पहल ‘छोटा कदम बड़ा बदलाव’ की थीम पर की जा रही है। यात्रा मार्ग पर स्थापित प्लास्टिक वेंडिंग मशीनों में कोई भी यात्री अपनी क्यूआर कोड वाली बोतल लेकर जा सकता है और इसे मशीन में जमा करने पर दस रुपए यूपीआई में रिफंड हो जाएंगे।