HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal : लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवे दिन 18 नामांकन दाखिल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal : मण्डी व बड़सर और धर्मशाला से आज कोई भी नामांकन पत्र नहीं हुआ दाखिल

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि संसदीय व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज पांचवें दिन 18 नामांकन दाखिल किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि संसदीय क्षेत्र शिमला से विनोद सुल्तानपुरी (42) सुपुत्र के.डी. सुल्तानपुरी, गांव व डाकघर सुल्तानपुर, तहसील व जिला सोलन ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

Himachal : लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पांचवे दिन 18 नामांकन दाखिल

शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कुमार कश्यप (53) सुपुत्र चम्बेल सिंह, गांव पपलाहन, डाकघर गागल शिकोर, तहसीन पच्छाद, जिला सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार, रीना (39) पत्नी श्री कुलदीप कुमार, गांव व डाकघर छाया छबरोन, तहसील राजगढ़ ने भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

Also Read : Himachal: लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए तीसरे दिन 12 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग सिंह ठाकुर (50) सुपुत्र प्रेम कुमार धूमल, गांव व डाकघर समीरपुर, तहसील बमसन स्थित टौणी देवी ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा तथा वीरेन्द्र सिंह कंवर (60) सुपुत्र जगजीत सिंह, गांव घेरा कोठी, डाकघर थाना कलां, तहसील बंगाणा, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार जगदीप कुमार (38) सुपुत्र हेत राम, गांव ददराना, डाकघर स्वारघाट, तहसील श्री नयना देवीजी, जिला बिलासपुर ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

--advertisement--

Himachal : कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से रेखा रानी (41) पत्नी विपन कुमार, वार्ड नम्बर-2, गांव लाहरू, डाकघर नौरा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विजय कुमार (60) सुपुत्र गिरधारी लाल, गांव नतेहड़, डाकघर कांगड़ा, जिला कांगड़ा ने बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में, संजीव गुलेरियां (64) सुपुत्र शालेन्द्र सिंह, गांव व डाकघर सुलयाली, तहसील नुरपूर, जिला कांगड़ा ने ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी तथा केहर सिंह (53) सुपुत्र अबजा राम, गांव कंगैहण, डाकघर बरड़ाम, तहसील आलमपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नांमाकन पत्र दाखिल किए।

Himachal : विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से रविन्द्र सिंह डोगरा (47) सुपुत्र मंगत राम डोगरा, गांव करसोह, डाकघर गवारडू, तहसील टौणी देवी, जिला हमीरपुर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एन.सी.पी.) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र गगरेट से राकेश कालिया (55) सुपुत्र मदन लाल, वार्ड नम्बर-3, गांव भंजाल शंकर नगर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया तथा रेनु कालिया (47) पत्नी राकेश कालिया ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया।

इसी प्रकार मोहित बग्गा (35) सुपुत्र मोहिन्द्र पाल बग्गा, वार्ड नम्बर-5, गांव व डाकघर गगरेट, जिला ऊना तथा अशोक सौंखला (37) सुपुत्र परमजीत सिंह, गांव व डाकघर अम्बोआ, तहसील घनारी ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

Himachal : विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से चंचल सिंह (77) सुपुत्र बिशन सिंह, गांव व डाकघर चलोला, तहसील व जिला ऊना ने निर्दलीय तथा मनोहर लाल (60) सुपुत्र कृष्ण दत्त, गांव व डाकघर समूरकलां, तहसील व जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।

Himachal : विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पिति से डॉक्टर राम लाल मारकण्डा (58) सुपुत्र भाग दास, गांव व डाकघर उदयपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मण्डी संसदीय व बड़सर और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों से आज कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।