HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Kedarnath के लिए रवाना हुई चल उत्सव विग्रह डोली, ‘जय बाबा केदार’ से गुजांयमान हुआ पूरा क्षेत्र

By Alka Tiwari

Published on:

KEDARNATH 1

Summary

Kedarnath बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार की डोली को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। सभा मंडप में हक हकूकधारियों ने बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार किया। इसके बाद मंदिर ...

विस्तार से पढ़ें:

Kedarnath बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार की डोली को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। सभा मंडप में हक हकूकधारियों ने बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार किया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा के बाद डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो गई।

Kedarnath के लिए रवाना हुई चल उत्सव विग्रह डोली, ‘जय बाबा केदार’ से गुजांयमान हुआ पूरा क्षेत्र

Kedarnath धाम के लिए रवाना हुई चल उत्सव विग्रह डोली

सोमवार सुबह भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली अपने धाम केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह पहले डोली को गर्भ गृह से बाहर लाया गया। जिसके बाद डोली का श्रृंगार किया गया और फिर डोली ने मंदिर की तीन परिक्रमा लगाकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

forest fire: तबाह हो रहे हैं उत्तराखंड के जंगल, वन मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त, बोले फोन से ले रहा हूं अपडेट!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलवार को फाटा पहुंचेगी बाबा Kedarnath की उत्सव डोली

आज चल उत्सव विग्रह डोली काशी विश्वनाथ मंदिर में सात मई मंगलवार को उत्सव डोली फाटा पहुंचेगी। जिसके बाद आठ मई बुधवार को उत्सव डोली गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद नौ मई को केदारनाथ धाम के लिए उत्सव डोली रवाना होगी। नौ मई को उत्सव डोली केदारनाथ पहुंचेगी जिसके अगले दिन यानी 10 मई को धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शुभ मुहुर्त में खोल दिए जाएंगे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।