IPL 2024: RCB vs GT  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs गुजरात टाइटंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज खेला जाना हैं मैच 

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस कप्तान) 16 मैचों में कुल 851 बना कर आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी बने हैं 

Faf Du Plessis क्रिकेट जगत का  बादशाह T20 इंटरनेशनल में 50 मैचों में एक शतक और 10 अर्धशतक के दम पर 1528 रन बनाए हैं

गुजरात टाइटंस गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में आठ अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस आरसीबी की टीम अब अपने  मैच जीतकर खुद को व फैन्स को कांसोलेशन प्राइज देने की कोशिश में 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला, 20 दिन पहले आरसीबी और एसआरएच की टक्कर में  बने 549 रन । आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

RCB vs GT: कुल मैच 4 खेलें गऐ जिसमें से गुजरात ने 2, आरसीबी ने 2 मैच  जीते

ऑरेंज कैप हासिल करना चाहेंगे कोहली 500 रन बना चुके आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में

अधिक जानकारी के लिए नीचे Click करें