HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

T20 World Cup 2024 : रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन को मिली जगह, हार्दिक बने उपकप्तान

By Alka Tiwari

Published on:

T20-WORLD-CUP-2024

Summary

T20 World Cup 2024: अमेरिका में एक जून से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान कर दिया। टीम की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ही दी गई है ...

विस्तार से पढ़ें:

T20 World Cup 2024: अमेरिका में एक जून से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान कर दिया।

T20 World Cup 2024

टीम की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ही दी गई है जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान चुना गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।

T20 World Cup 2024: चहल और संजू सैमसन को मिली जगह

पिछली बार T20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में असफल रहने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की इस बार टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 मैचों में 13 विकेट चटके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jake Fraser McGurk: बाउंड्री के नए किंग बने फ्रेजर, आंकड़े देख आप दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां

इसके अलावा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रन बना रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी अमेरिका में T20 World Cup 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। संजू ने भी आईपीएल में अब तक खेले 9 मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है और 77.00 की एवरेज तथा 161.09 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाये है।

T20 World Cup 2024: पंत को चुना गया मुख्य विकेट कीपर

वहीं, आईपीएल में वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी मुख्य विकेट कीपर के रूप में टीम में चुना गया है और बैकअप विकेट कीपर के रूप में केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को प्राथमिकता दी गई है।

T20 World Cup 2024: शानदार फार्म में चल रहे शिवम दुबे को टीम में मिली जगह

इसके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dubey) को भी 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में जगह दी गई है। दुबे ने आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने बल्ले से जमकर हल्ला बोला है जिसका फल उन्हें मिला गया है।

T20 World Cup 2024: अगरकर और जय शाह के बीच अहमदबाद में बैठक के बाद टीम इंडिया का एलान

अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले T20 World Cup 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम के चयन पर निर्णय लेने के लिए BCCI सचिव जय शाह (Jai Shah) और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल के बीच अहमदाबाद में बैठक हुई। सभी टीमों को 1 मई तक अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की लिस्ट आईसीसी (ICC) के पास जमा करनी है।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

T20 World Cup 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ी

शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।