HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HRTC बस को ट्रक ने मारी टक्कर, पुल से नीचे गिरी बस

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

HRTC बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने की फरार होने की कोशिश, कुछ दूरी पर दबोचा 

बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा) : ट्रक की टक्कर से घ्याला में HRTC बस पुल से नीचे गिर गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित दस लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है।

HRTC बस को ट्रक ने मारी टक्कर, पुल से नीचे गिरी बस

दोपहर करीब 12 बजे शिमला से जंगलबेरी जा रही HRTC की घ्याला पुल के पास पहुंची। सामने से आ रही एक कार को देख HRTC बस के चालक ने बस को को पुल के एक तरफ रोक दिया। तभी पीछे से ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस पुल के नीचे खड्ड में जा गिरी।

स्थानीय लोगों की सहायता से तीन घायलों को नागरिक अस्पताल मारकंड और सात को एम्स बिलासपुर उपचार के लिए ले जाया गया। मारकंड अस्पताल से भी तीनों घायलों को एम्स रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Himachal : धर्मपुर में HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी

--advertisement--

वहीं, HRTC बस को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में उसे मौके से कुछ दूरी पर पकड़ लिया। 

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सदर अभिषेक कुमार गर्ग घायलों से मिलने एम्स बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सात घायलों को पांच-पांच हजार और एक घायल को तीन हजार रुपये राशि प्रदान की।

जानकारी के अनुसार घायलों में HRTC बस चालक रविंद्र सिंह (42) पुत्र त्रिलोक चंद, निवासी गांव और डाकघर भटेड़ तहसील टौणी देवी, हमीरपुर, परिचालक क्रांति पुत्र रामकृष्ण (45) निवासी गांव और डाकघर तनबोल तहसील श्री नयना देवी, बिलासपुर, कश्मीर सिंह (44) पुत्र देवी राम निवासी गांव छत्र डाकघर नरोला तहसील बलद्वाड़ा, मंडी, महेंद्र ठाकुर (49) पुत्र पदम दास निवासी गांव और डाकघर ननखड़ी तहसील रामपुर, शिमला,

ऋषभ ठाकुर (18) पुत्र महेंद्र ठाकुर, गांव और डाकघर ननखड़ी, शिमला, रमेश चंद (63) पुत्र रामदित्ता निवासी गांव और डाकघर संपेड़ा डाकघर टिहरा, मंडी, सुमन (46) पत्नी भुबनेग कुमार निवासी गांव डाकघर कज्यांना, भोरंज, हमीरपुर, यशवीर (20) पुत्र बुद्धि राम निवासी गांव सतरेड़ डाकघर धर्मपुर , मंडी, माया (54) पत्नी रतन सिंह, कंवर निवासी गांव सेरी झेली डाकघर कसलोग सोलन, लक्ष्मी देवी (57) पत्नी चतर सिंह, निवासी गांव सेरी झेली डाकघर कसलोग तहसील अर्की सोलन है।