Mata Padmawati में पहली बार हो रही नर्सिंग कॉन्फ्रेंस आयोजित
Mata Padmawati कॉलेज आफ नर्सिंग में 28 अप्रैल को एडवांसमेंट इन नर्सिंग टेक्नोलॉजी , ट्रांसफॉर्मिंग नर्सिंग एंड हेल्थ केयर नामक विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में Mata Padmawati कॉलेज आफ नर्सिंग के सीएमडी सचिन जैन ने कहीं।
सचिन जैन ने कहा कि यह पहला अवसर है कि हिमाचल प्रदेश में नर्सिंग कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के गैलेक्सी ऑडिटोरियम में 28 अप्रैल को होने वाली इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश के नामी संस्थानों के प्रवक्ता नर्सिंग की एडवांसमेंट इन नर्सिंग टेक्नोलॉजी , ट्रांसफॉर्मिंग नर्सिंग एंड हेल्थ केयर के बारे में जानकारी देंगे।
Also Read : माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी में किया शानदार प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इस नेशनल कांफ्रेंस में पीजीआई चंडीगढ़, एम्स ऋषिकेश , एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के अलावा अन्य नर्सिंग और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े संस्थानों के प्रवक्ता नर्सिंग के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को होने वाली इस नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड , पंजाब , चंडीगढ़ और हरियाणा के नर्सिंग कॉलेज के करीब 700 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
सचिन जैन ने बताया कि इस नेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा हिमाचल प्रदेश राकेश शर्मा करेंगे। सचिन जैन ने बताया कि वह पहला मौका है जब हिमाचल प्रदेश में एडवांसमेंट इन नर्सिंग टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मिंग नर्सिंग एंड हेल्थ केयर जैसे विषयों पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित हो रही है।
इस अवसर पर माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य रिजि गीवर्गीस ने कहा कि पद्मावती में होने वाली इस नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में बाहरी राज्यों के 350 प्रतिभागी जबकि 350 से अधिक प्रतिभागी माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के इसमें शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस नेशनल कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक और हेल्थ केयर के बारे में छात्रों को जानकारी देना है।