HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Indian Navy Recruitment 2024: 8वीं पास के लिए नेवल डॉकयार्ड में 300 से ज्यादा निकली भर्ती, जाने आवेदन की अंतिम तिथि

By Sushama Chauhan

Published on:

Indian Navy Recruitment 2024:

Summary

Indian Navy Recruitment 2024

विस्तार से पढ़ें:

Indian Navy Recruitment 2024: नेवल डॉकयार्ड ने जॉब वैकेंसी निकली है। नेवल डॉकयार्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। सबसे अच्छी बात ये है कि 8वीं और 10वीं पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आज से ही शुरू होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2024 है।

Indian Navy Recruitment 2024:
Indian Navy Recruitment 2024:

Indian navy भर्ती के लिए आईटीआई उत्तीर्ण या विभिन्न ट्रेडों में फ्रेशर उम्मीदवार (पुरुष/महिला) आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए शागिर्दी प्रशिक्षण अधिनियम 1961 और शागिर्दी नियम 1992 के तहत डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Indian navy: वैकेंसी डिटेल्स

व्यापाररिक्त पद
बिजली मिस्त्री40
इलेक्ट्रोप्लेटर1
फिटर50
फाउंड्री मैन1
मैकेनिक डीजल35
उपकरण मैकेनिक7
इंजीनियर13
एमएमटीएम13
चित्रकार9
प्रतिमान निर्माता2
पाइप फिटर (प्लम्बर)13
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक26
एमआरएसी7
शीट मेटल कर्मचारी3
शिपराइट वुड (बढ़ई)18
दर्जी3
वेल्डर (जी एंड ई)20
राजमिस्त्री8
आईसीटीएसएम3
जहाज निर्माता (फिटर)16
फोर्जर और हीट ट्रीटर (10वीं पास)1
रिगर (8वीं पास)12

Indian navy: शैक्षणिक योग्‍यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईटीआई ट्रेड आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) और फोर्जर हीट ट्रीटर – एसएससी/मैट्रिक/10वीं पास होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 14 से 18 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Indian navy: आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा से जुड़ी अधिक डिटेल्स स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Indian navy: शारीरिक योग्‍यता

इंडियन नेवी में इन पदों पर भर्ती होने के लिए अभ्‍यर्थी की उंचाई 150 सेमी और वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही अभ्‍यर्थी का सीना फुलाने के बाद 5 सेमी से कम नहीं होना चाहिए। साथ ही आंखों की रोशनी 6/6 से 6/9 होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें : JEE Mains Answer Key Released: जेईई मेन 2024 सेशन 2 फाइनल आंसर-की जारी, इस लिंक से तुरंत करें चेक

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !