Udhamsingh Nagar: किच्छा में उस समय हड़कंप मच गया जब अष्टमी के मौके पर एक घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में खाना खाने से तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Udhamsingh Nagar में बिगड़ी बच्चों की हालत
जानकरी के अनुसार जितेन्द्र अपने परिवार के साथ प्रीतिपुर पुलभट्टा में पिछले चार महीने से किच्छा की पंत कालोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं। जितेन्द्र ने बताया करीब नौ बजे कालोनी के ही एक घर में अष्टमी पर धार्मिक अनुष्ठान था। जिसमें कालोनी के कुछ बच्चाें के साथ ही उनकी बेटी लवली (12), भूमिका (8) व बेटे मयंक (6) भी गए हुए थे।
Sri Ram Navami : अयोध्या में राम जन्मोत्सव का अद्भुत क्षण, सूर्य किरणों ने रामलला का किया तिलक
बेहोशी की हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती
Udhamsingh Nagar धार्मिक अनुष्ठान में खाना खाने के बाद उनके बच्चों के मुंह में जलन हो गई और मुंह लाल हो गया। मुंह के भीतर छाले व होठों पर सूजन हो गई। जिसके बाद बच्चों ने बोलना भी बंद कर दिया और रोने लगे। इस पर बच्चों को बेहोशी की हालत में किच्छा सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
Udhamsingh Nagar: फूड एलर्जी या फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका
जितेंद्र ने आरोप लगाया कि गृह स्वामी ने बच्चों की हालत बिगड़ने पर उनकी सुध तक नहीं ली और न ही अभी तक अस्पताल में देखने के लिए आए। इधर बच्चों को लेकर चिकित्सक डॉ. आकाश महाजन ने भर्ती बच्चों में फूड एलर्जी या फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका जताई है। फिलहाल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।