HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संगड़ाह बड़ग मार्ग पर दुर्घटना: दो की मौका पर मौत, एक ने मेडिकल कॉलेज नाहन में तोड दम

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

अखण्ड भारत टीम/संगड़ाह : – उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले बड़ग मार्ग पर खड़ोण नाला के समीप एक टिप्पर एचपी 71-0482 करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। टिप्पर मे सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार भूतमड़ी चूना खदान पर कार्यरत टिप्पर खड़ोण नाला में चूना पत्थर खाली करने के उपरांत वापस माइन पर जा रहा था और थोड़ी दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में समा गया।‌ वाहन चालक सहित इसमे पांच व्यक्ति सवार थे, जिनमे से दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। रविंद्र- 20 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह गांव धवाडी व जगिया- 47 गांव गनोग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

तीन घायलों में से दो सगे भाई अशोक- 26 व संजय- 22 पुत्र मेला राम गांव नेरा-बाग के अलावा पवन उर्फ निखिल -19 वर्ष गांव चांबी को स्थानीय ग्रामीणों ने घायल अवस्था में ददाहू चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।‌

मिली जानकारी के अनुसार अशोक ने मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह सभी लाइमस्टोन माइन पर मजदूरी का काम करते थे। उपमंडल संगड़ाह में मौजूद पांच चूना खदानों पर नियमों की अनदेखी तथा वाहन हादसों के चलते इससे पहले भी कईं लोग जान गंवा चुके हैं।‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना संगड़ाह से एएसआई बालाराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने कहा कि, शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, मृतकों के आश्रितों को 25-25 तथा घायलों को क्रमशः 5-5 हजार की तुरंत राहत राशि जारी की गई है। केस तैयार होने पर मृतकों के आश्रितों को सरकार की ओर से क्रमशः 4-4 लाख की कुल राशि नियमानुसार जारी होगी।

--advertisement--