Himachal : कुल्लू में चार की मौत, शिमला में महिला की मौत
कुल्लू में कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौके पर मौत, स्थानीय विधायक ने जताया शोक
Himachal कुल्लू के पुलिस थाना आनी के अंतर्गत राणाबाग-करशाला मार्ग पर चोईनाला में एक मारुति आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आनी से पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गयी है।
Himachal Crime : शिमला-नाहन में पकड़ा चिट्टा, 260 ग्राम चरस, 272 अफीम के पौधे किए नष्ट
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार चालक (40) पुत्र धर्मचन्द और सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम निवासी बिशल डाकघर डिगेढ, बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम और संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल, निवासी खनेरी डाकघर डिगेढ के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है और मौके की ओर रवाना हो गए हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
Himachal : शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर बसों में भिड़ंत, एक महिला की हुई मौत, चालक फरार
Himachal की राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में दो HRTC बसों की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और पुरुष घायल हो गया। हादसा सुबह 10 बजे के करीब पेश आया, जब ओल्ड बस स्टैंड में खड़ी HRTC बस को दूसरी HRTC की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक खड़ी बाइक भी चपेट में आई है। दोनों घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने रिपन अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की मौत हो गई है।
दुर्घटनाग्रस्त HRTC बसें मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि HRTC की खड़ी बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और पुरुष को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एचआरटीसी की तरफ से कोई भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने नहीं आया न ही पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं मौके पर मौजूद दूसरे टैक्सी चालक ने बताया कि वह हादसे के वक्त गाड़ी में ही बैठे थे, उन्हें भी हल्की चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।