Weather : प्रदेश में रहेगा येलो व ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल में मौसम विभाग ने 13 से 16 अप्रैल तक प्रदेश में बिजली कड़कने व अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय इलाकों में येलो व ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
Weather : मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 और 14 अप्रैल को 9 जिलों शिमला, सोलन, कुल्लू, सिरमौर, चम्बा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन 2 दिनों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। 12, 15 व 16 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस अवधि में राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।
Weather : हिमाचल में 31 मार्च तक येलो-ऑरेंज अलर्ट, बारिश-बर्फबारी के आसार
मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों के लिए येलो अलर्ट रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी व पहाड़ी इलाकों में अनेक स्थानों पर आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। हिमाचल में 13 और 14 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट के चलते लोगों व प्रदेश का रुख करने वाले सैलानियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में बर्फबारी होने का अनुमान है।