HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HARIDWAR: बच्चों को साथ ले जा रहें हैं हरिद्वार तो जरा सावधान, ये है बड़ी वजह

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

HARIDWAR के हरकी पैड़ी से एक महिला का एक साल का बच्चा चोरी हो गया। घटना ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा ली है। संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में बच्चे को ले जाते हुए कैद हो गए। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें एक सप्ताह में ये दूसरी घटना है। इससे पहले भी हरकी पैड़ी क्षेत्र से तीन साल की बच्ची गायब हुई थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया गया था।

HARIDWAR

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HARIDWAR: महिला का एक साल का बच्चा चोरी

HARIDWAR में बच्चा चोरी होने की घटनाऐं लगातार बढ़ रही हैं। घटना मंगलवार की है। नीतू अपने पति छोटू निवासी लालजीवाला अपने एक साल के बच्चे को नाईसोता घाट पर अपनी बड़ी बेटी के पास छोड़कर खाना लेने के लिए गई थी। जब नीतू खाना लेकर जब वापस लौटी तो बच्चा वहां से गायब मिला। महिला ने जब बच्चे की तलाश की तो पता चला बच्चे का अपहरण हो गया है। घटना के बाद हरकी पैड़ी में सनसनी मच गई है। महिला ने मामले को लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी।

HARIDWAR: भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मामूली बात पर थे नाराज़

--advertisement--

CCTV में कैद हुआ संदिग्ध

HARIDWAR पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर जाते हुए दिखा। इसके साथ ही एक महिला भी फुटेज में नजर आ रही है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है। उधर बच्चा खो जाने के बाद से महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया जाएगा।

HARIDWAR: एक सप्ताह पहले भी हुआ था बच्ची का अपहरण

बता दें हरकी पैड़ी HARIDWAR में बीते सप्ताह भी उत्तर प्रदेश निवासी 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण हुआ था। हालांकि पुलिस ने उस मामले में आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया था की उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया है। अब फिर से मंगलवार को बच्चा चोरी होने की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा ली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।