Himachal Crime : चरस आरोपी ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
Himachal पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। नशे पर नकेल कसते हुए पुलिस ने चार अलग अलग मामलो में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में शिमला पुलिस ने शक के आधार पर गश्त के दौरान 7.98 चिट्टा बरामद किया है। दूसरे मामले में मंडी के सुंदरनगर में पुलिस ने 260 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं सिरमौर के नाहन में पुलिस ने 272 अफीम के पौधे नष्ट किये।
गश्त के दौरान शक के आधार पर 7.98 चिट्टा बरामद
Himachal : शिमला पुलिस की गश्त के दौरान मुस्तैदी के कारण 7.98 चिट्ठा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला के रूक्का जब वो गश्त पर थे तो उन्होंने एक लड़के को शक आधार पर तलाशी के लिए रोका तो वह काफी घबरा गया जब पुलिस ने उससे उसका नाम पता जानना चाहा तो वो घबरा गया। इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 7.98 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद हुआ जिस पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मंडी : पुलिस जवान को मारी टक्कर, कार से 260 ग्राम चरस बरामद
Himachal : मंडी के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुंघ में कार को रोकने का इशारा करने पर चालक ने एक पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस जवान घायल हो गया। भागने के चक्कर में कार चालक पुलिस जीप और बैरिकेड को टक्कर मारने के बाद वहां से निकल गया। इस दौरान कार का टायर फट गया। पुलिस ने करीब 200 मीटर दूर कार चालक को दबोच लिया। जांच के दौरान कार से 260 ग्राम चरस बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह पुंघ में नाका लगाया था। इसी दौरान पुलिस ने मंडी की ओर से आ रही कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। मगर कार चालक नहीं रुका। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस दल को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी तो बच गए, लेकिन एक कांस्टेबल कार की चपेट में आ गया। टक्कर में वह घायल हो गया। उसका नागरिक अस्पताल में उपचार जारी है।
वहीं, आरोपी की पहचान ऋत्विक ठाकुर उम्र 25 साल निवासी कश्मीर, तहसील नादौन जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, डीएसपी भारत भूषण ने बताया घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मियों को कुचलने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और मादक द्रव्य अधिनियम में धारा 20 के तहत दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
जाबल का बाग में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने दबिश देकर 272 पौधे किए नष्ट
नाहन शहर के नजदीक जाबल का बाग क्षेत्र में अफीम की खेती होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी संजीव सैनी के खेतों में लगे अफीम के 272 पौधे नष्ट कर दिए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है।
जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस चौकी कच्चा की टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि संजीव सैनी उर्फ संजू, निवासी गांव जाबल का बाग ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और खेतों में उगाए गए अफीम के 272 पौधे बरामद हुए।
मीणा ने बताया कि आरोपी संजीव सैनी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अफीम के पौधों को मौके पर ही आग लगाकर नष्ट किया गया । मामले में आगामी जांच जारी है ।
नाहन : बाइक से 12.2 ग्राम चिट्टा पकड़ा, चालक दबोचा
महिला पुलिस थाना नाहन की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त के सूचना के आधार पर नाहन कोटड़ी लिंक रोड़ पर नाकाबंदी करके एक बाइक सवार के कब्जे से 12,2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया है।
जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने उक्त सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल नंबर एचपी18- सी- 5107 पर सवार प्रिंस कुमार, निवासी वाल्मीकि बस्ती नाहन, जिला सिरमौर के कब्जे से 12.2 ग्राम चिट्टा हेरोइन बरामद की है।
एसपी ने बताया कि आरोपी प्रिंस कुमार के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।