HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal : CM सुक्खू के खिलाफ सुधीर शर्मा ने DGP और SP कांगड़ा को शिकायत की, FIR दर्ज करने की मांग 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal : CM सुक्खू ने पूर्व विधायकों पर 15-15 करोड़ लेने की कही थी बात 

Himachal के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊना के कुटलैहड़ में जनता के बीच 6 पूर्व विधायकों पर भाजपा ज्वाइन करने के लिए 15-15 करोड़ रुपए लेने की बात अब तूल पकड़ती जा रही है।  Himachal पूर्व मंत्री-विधायक एवं धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने Himachal सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी शिमला और एसपी कांगड़ा को शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत में सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, साथ में यह भी कहा है कि सीएम के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया तो आगामी कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा। 

Himachal : CM सुक्खू के खिलाफ सुधीर शर्मा ने DGP और SP कांगड़ा को शिकायत की, FIR दर्ज करने की मांग 
Himachal

सुधीर शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि सीएम ने हाल ही में ऊना के कुटलैहड़ में जनता के बीच 6 पूर्व विधायकों पर भाजपा ज्वाइन करने के लिए 15-15 करोड़ रुपए लेने की बात कही थी। इससे उनकी छवि को सीएम की ओर से बड़ी क्षति पहुंचाई गई है, ऐसे में इस संबंध में जल्द मानहानि के तहत उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए। सुधीर ने सीएम पर कार्यक्रम को लेकर अन्य भी गंभीर आरोप लगाते हुए उसमें जांच-पड़ताल किए जाने की बात पुलिस के समक्ष रखी है। 

Himachal : कांग्रेस मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने BJP पर साधा निशाना बोले BJP को धनबल का घमंड, जनता देगी जवाब

सोशल मीडिया पर सुधीर शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश की सरकार आई तो आनन-फानन में आदेश दिया गया कि किस-किस विभाग में विकास कार्यों के लिए कितना पैसा है। विभागों से पैसा लेकर सरकार ने अपने पास रख लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पैसे में Himachal प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (HPSIDC) का 100 करोड़ रुपए, 200 करोड़ रुपए स्वावलंबन योजना का पड़ा था। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था। इसमें 100 करोड़ रुपए वह था, जिसमें पिछली सरकार ने काम करवाए थे और उनकी देनदारी की थी। यह सारा पैसा सरकार ने निकाल लिया और अपने मित्रों का वेतन देने का काम कर लिया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि जब से सरकार आई है, ठेकेदारों को भुगतान नहीं हुआ है, उनका पैसा रुका है। जब वह पैसा मांगते हैं तो उन्हें प्रताड़ित करते हैं। जब किसी ठेकेदार ने कमीशन दे दी तो उसे तो भुगतान हो जाता है परंतु अन्य प्रताड़ित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी वक्तव्य में भी कहा कि उन्होंने डीजीपी और एसपी कांगड़ा को पत्र लिखकर सीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

--advertisement--

उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व विधायक सुधीर शर्मा की ओर से शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।