HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal : राज्य स्तरीय टैली लॉ कार्यशाला में वीएलई मोहन, धीरज, अनीश व सोलन से धीरज हुए सम्मानित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal : टैली लॉ सर्विस ग्राउंड जीरो पर उपलब्ध करवाकर प्रदेश में प्राप्त किया चौथा स्थान

Himachal के अंदर कॉमन सर्विस चलाने वाले वीएलई प्रदेश में बेहतर सुविधाएं जरूरतमंदों को पहुंचा रहे है। इसका जीवंत उदाहरण  जिला सिरमौर के पच्छाद ब्लॉक के मोहन लाल बने है। जिन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को टैली लॉ सर्विस ग्राउंड जीरो पर उपलब्ध करवाकर प्रदेश के अंदर चौथा स्थान प्राप्त किया है। 

Himachal : राज्य स्तरीय टैली लॉ कार्यशाला में वीएलई मोहन, धीरज, अनीश व सोलन से धीरज हुए सम्मानित

*वीएलई मोहन लाल को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मिला सम्मान* 

मौका प्रदेश स्तरीय टैली लॉ कार्यशाला का था, प्रदेश स्तरीय टैली लॉ कार्यशाला बहारा यूनिवर्सिटी बागनाघाट में संपन्न हुई है। इसमें स्थानीय प्रशासन सहित प्रदेश के अधिकारी उपस्थित रहे। और वीएलई मोहन लाल की बेहतरीन कार्यशैली के लिए राज्य के अधिकारियों द्वारा यहां सम्मानित किया गया है। जिसके बाद Himachal के अन्य वीएलई में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। और कॉमन सर्विस सेंटर से मिलने वाली सैकड़ों सुविधाओं को घरद्वार लोगों को अधिक बेहतरी के साथ पहुंचाया जा रहा है। 

Himachal : आबकारी विभाग ने 32 हजार बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 *जिला सिरमौर में वीएलई कर रहे बेहतरीन कार्य: विकास कश्यप* 

Himachal प्रदेश में जिला सिरमौर के कॉमन सर्विस सेंटर प्रबंधक विकास कश्यप ने बताया कि जिला सिरमौर के अंदर सभी वीएलई पंचायत स्तर पर लोगों को सीएससी की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है। अधिकांश वीएलई का कार्य सराहनीय है। भले ही जिला सिरमौर के अंदर नेटवर्क की असुविधाएं हो, लेकिन फिर भी इनमे कई वीएलई ऐसे है, जिन्होंने Himachal के नामचीन वीएलई को अपनी कार्यशैली में पीछे छोड़ दिया है। और पच्छाद के मोहन लाल इसमें से एक है।

मोहन लाल जनहित सेवाओं को जनता तक बखूबी पहुंचा रहे है। इसलिए इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश स्तरीय टैली लॉ कार्यशाला, जो बहारा यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई है। उसमे वीएलई मोहन लाल को सम्मानित किया गया है। इन्होंने टैली लॉ सर्विस को जनता तक बेहतरी से पहुंचाया जा है। इसलिए इनको प्रदेश डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस डारेक्टर डॉक्टर निपुण जिंदल द्वारा सम्मानित किया गया है। 

--advertisement--

Himachal : राज्य स्तरीय टैली लॉ कार्यशाला में वीएलई मोहन, धीरज, अनीश व सोलन से धीरज हुए सम्मानित

*सीएससी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में  नागरिक केंद्रित सेवाएं और सरकार की योजनाएं प्रदान की जा रही है* 

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित, सीएससी इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे सीएससी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में  नागरिक केंद्रित सेवाएं और सरकार की योजनाएं प्रदान की जा रही है। 

*वीएलई मोहन लाल सहित जिला कांगड़ा से अनीश शर्मा, सोलन से धीरज शर्मा, धीरज सिंह को भी किया गया सम्मानित* 

बहारा यूनिवर्सिटी में संपन्न हुई प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय टैली लॉ कार्यशाला के दौरान जिला सिरमौर के वीएलई मोहन लाल सहित जिला कांगड़ा से अनीश शर्मा, सोलन से धीरज कुमार व धीरज सिंह को सम्मानित किया गया है।