HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

NCC : लेफ्टिनेंट से कैप्टन पद पर पदोन्नत हुई मोनिका शर्मा को पीपइंग सेरेमनी में किया सम्मानित 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

NCC : कमांडिंग अफसर कर्नल संजय शांडिल से मिला सम्मान SOLAN : 1 एचपी गर्ल्स बटालियन NCC सोलन के हैड ऑफिस में एक समारोह में धर्मशाला महाविद्यालय की लेफ्टिनेंट मोनिका शर्मा को पीपइंग सेरेमनी में कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया।  इस उत्सव में बटालियन के प्रमुख अधिकारियों ने एनओएस ...

विस्तार से पढ़ें:

NCC : कमांडिंग अफसर कर्नल संजय शांडिल से मिला सम्मान

SOLAN : 1 एचपी गर्ल्स बटालियन NCC सोलन के हैड ऑफिस में एक समारोह में धर्मशाला महाविद्यालय की लेफ्टिनेंट मोनिका शर्मा को पीपइंग सेरेमनी में कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया।  इस उत्सव में बटालियन के प्रमुख अधिकारियों ने एनओएस के साथ एक सम्मेलन भी आयोजित किया।  जिसमे आगामी प्रशिक्षण वर्ष की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।  

NCC : लेफ्टिनेंट से कैप्टन पद पर पदोन्नत हुई मोनिका शर्मा को पीपइंग सेरेमनी में किया सम्मानित 

अनुशासन का मानव जीवन में बहुत महत्व, उप-मुख्यमंत्री ने 10 दिवसीय NCC कैंप का किया समापन

सम्मेलन के दौरान उदघाटन वक्ता के रूप में डॉक्टर सुमिता मुखर्जी ने एक महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया जो लड़कियों के उत्थान को समर्थन देता है।  इसके अलावा ANO’s को उनके परिश्रम और समर्पण के लिए कमांडिंग अफसर कर्नल संजय शांडिल द्वारा प्रशस्ति पत्र और NCC कैप्स प्रदान की गई।  इसमें शामिल होने वाले सभी लोगो ने इस समारोह को यादगार बनाया और एक सफल आयोजन की प्रशंसा की।  

साथ ही NCC के इस समारोह में छात्राओं में राष्ट्र भक्ति और सेवाभाव की भावना को मजबूत बनाने के प्रयासों पर विचार किया गया।  इस अवसर पर सभी ने कैप्टन मोनिका शर्मा को उनकी नई उपलब्धि पर बधाई दी और सभी ने एनओएस को उनके समर्पण और प्रयास के लिए प्रशंसा की।  

COURTSEY : DD NEWS