HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

5G Mobile 15,000 रुपये में खरीदें 5G फोन, जाने क्या हैं इसमें खास,

By Anju Bala

Verified

Published on:

Follow Us

5G Mobile भारत में लॉन्च हो गया है। Airtel और Jio जैसे ऑपरेटर पहले से ही भारत में अपनी 5G सर्विस दे रहे हैं। यदि आप 5G Mobile या 5G टैबलेट खरीद रहे हैं, तो आप बजट के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन कुछ समय पहले से ही 5G डिवाइस बाजार में हैं और यहां तक ​​कि 15,000 रुपये के अंदर भी उपलब्ध हैं। यहां, आप भारत में 5G के लिए सभी लेटेस्ट न्यूज, अपडेट और कीमतों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

5G Mobile

5G Mobile में क्या है खास

5G ग्लोबल स्मार्टफोन नेटवर्क की अगली पीढ़ी है जो सुपरफास्ट डाउनलोड और ब्राउजिंग स्पीड देने में समर्थ है। साथ ही यह नियर-इंस्टेंट कम्युनिकेशन डिवाइस के रिमोट मैनेजमेंट और दुनिया में कहीं से भी हाई क्वालिटी स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसी टेक्नोलॉजी का फायदा भी देता है। 5G स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर से लेकर सेल्फ-ड्राइविंग कारों और औद्योगिक मशीनों तक, अरबों कनेक्टेड डिवाइस के साथ कम्युनिकेशन की क्षमता के साथ व्यवसायों और बुनियादी ढांचे को भी बदल रहा है।

5G Mobile और 5G टैबलेट अब भारत में उपलब्ध हैं नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और लखनऊ सहित भारत के कई शहरों में 5G टेस्ट नेटवर्क पहले ही शुरू हो चुके हैं,  हिमाचल के भी कई शहर में भी 5G लॉन्च हो गया हैं 5G Mobile भारत में पहले ही बेचे जा चुके हैं। लेकिन 5G नेटवर्क भारत में अब आया है जिसकी आवशकता पहले से ही भारत में थी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5G Mobile Phone व उनके फीचर

  • वनप्लस Nord CE 3 5G में डिस्प्ले 6.70 इंच, 1080 की होती है साथ में इसकी रैम की बात करे तो ये आपको 5GB की होने वाली है जिसका स्टोरेज 128GB, बैटरी क्षमता, बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, रियर कैमरा 50एमपी + 8एमपी + 2एमपी, फ्रंट कैमरा 16एमपी ।
  • iQOO Z6 Lite 5G में एक 6.58 इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टाकोर Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
  • मोटोरोला एज में डिस्प्ले 6.70 इंच की होती है साथ में इसकी रैम की बात करे तो ये आपको 12GB की होने वाली है जिसका स्टोरेज 256 जीबी, बैटरी क्षमता, बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, रियर कैमरा 108एमपी + 16एमपी + 8एमपी , फ्रंट कैमरा 25एमपी।
  • ऐप्पल iPhone 15 में डिस्प्ले 6.10, 1179 इंच की होती है साथ में इसकी रैम की बात करे तो ये आपको 6GB की होने वाली है जिसका स्टोरेज 112 जीबी, रियर कैमरा 148एमपी + 12एमपी, फ्रंट कैमरा 12एमपी।
  • Redmi 13C 5G में डिस्प्ले 6.74 इंच, 720 की होती है साथ में इसकी रैम की बात करे तो ये आपको 4GB की होने वाली है जिसका स्टोरेज 128जीबी, बैटरी क्षमता, बैटरी क्षमता 5000 एमएएच, रियर कैमरा 50एमपी, फ्रंट कैमरा 5एमपी।
  • POCO F4 5G में डिस्प्ले 6.67 इंच, 1080 की होती है साथ में इसकी रैम की बात करे तो ये आपको 12GB की होने वाली है जिसका स्टोरेज 256GB, बैटरी क्षमता, बैटरी क्षमता 4500 एमएएच, रियर कैमरा 64एमपी + 8एमपी + 2एमपी, फ्रंट कैमरा 20एमपी।
  • Nokia G42 5G में एक 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 480 Plus चिपसेट के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh बैटरी दी गई है। फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में शानदार 5G कनेक्टिविटी मिलती है।
  • Moto G34 5G 13 5G Bands की ताकत वाला यह लो बजट 5जी फोन 9 जनवरी 2024 को भारत में अनाउंस हुआ है। इसके 4जीबी + 128जीबी स्टोरेज का रेट 10,999 रुपये है तथा 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज प्राइस 11,999 रुपये है। मोटो जी34 5जी फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ मार्केट में आया है तथा यह मोबाइल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है।

5G Mobile के प्राइज़

5G Mobileकीमत
वनप्लस Nord CE 3 5G 24,999
मोटोरोला एज+49,999
ऐप्पल iPhone 1566,999
Redmi 13C 5G10,999
POCO F4 5G21,999
Nokia G42 5G12,599
iQOO Z6 Lite 5G12,999

यह भी पढे ALTO K10 खरीदें ओर पाऐ पाँच फायदे, मात्र 3.98 लाख से शुरू, Mahindra Thar बेस मॉडल की क़ीमत रुपेय 11.25 लाख से शुरू, महिंद्रा थार Features जो इसे बनाते है खास

--advertisement--