HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

JEE Main 2024: सेशन टू के लिए गाइडलाइन और ड्रेस कोड जारी, इन नियमों का रखना होगा ध्यान, 4 अप्रैल से एग्जाम

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

JEE Main 2024 Session 2 Guidelines: जेईई मेन 2024 सेशन 2 परीक्षा 04 अप्रैल, 2024 से शुरू जाएगी। इस सत्र में जेईई मेन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने जेईई मेन परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी को इनका पालन करना होगा।

JEE Main 2024: सेशन टू के लिए गाइडलाइन और ड्रेस कोड जारी, इन नियमों का रखना होगा ध्यान, 4 अप्रैल से एग्जाम

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। 04 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाली जेईई मेन परीक्षा एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा के दूसरे सत्र में भी लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। एनटीए ने 12वीं के बाद होने वाले इस इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

साइंस (मैथ) स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेते हैं। आईआईटी, एनआईटी समेत कई अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना अनिवार्य है (JEE Main 2024 Exam)। अगर आप भी जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2024 देने वाले हैं तो ड्रेस कोड व नियमावली का ध्यान रखें। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 04 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JEE Main 2024 Guidelines: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश

जेईई मेन 2024 परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स को एनटीए द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। इनमें लापरवाही करने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर से बाहर भी किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आपका 1 साल बर्बाद हो जाएगा।

JEE Main Exam Guidelines: जेईई मेन परीक्षा केंद्र पर इन बातों का रखें ध्यान

  • जेईई मेन परीक्षा केंद्र पर टाइम से कम से कम आधे घंटे पहले पहुंच जाएं. इससे लेट होने पर जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड, सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म साथ में जरूर लेकर जाएं।
  • जेईई मेन परीक्षा के लिए मिलने वाली रफ शीट के ऊपर अपना नाम और रोल नंबर लिखना न भूलें। हॉल छोड़ने से पहले इनविजिलेटर के पास सबमिट कर दें।
  • जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य है।
  • किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल, हेडफोन, ईयरबड जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी।

JEE Main 2024 Session 2 Guidelines: जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर ड्रेस कोड कैसा हो?

जेईई मेन परीक्षा केंद्र के अंदर ड्रेस कोड का ध्यान रखें। एनटीए द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड नहीं मानने की स्थिति में एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी।

--advertisement--

  • किसी भी परीक्षार्थी को मफलर, कैप या सिर पर कुछ भी नहीं पहनने की सलाह दी जाती है।
  • मेटैलिक आइटम या ज्यादा चमक-दमक वाले कपड़े न पहनें।
  • बहुत सारी जेबों वाले कपड़े पहनने पर भी एंट्री नहीं मिलेगी।
  • कोई जूलरी या एक्सेसरी न कैरी करें। अगर किन्हीं कारणों से कड़ा या अन्य एक्सेसरी पहनना जरूरी है तो पहले से अनुमति लेना अनिवार्य है।
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनकर जाएं।

ये भी पढ़ें : CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कल तक, जल्दी करें Registration

IB Recruitment 2024 Registration: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता