आगजनी की घटना से शवाड़ में मच गई अफरा-तफरी।
उपमंडल मुख्यालय के साथ लगते शवाड़ में माता शैलपुत्री मंदिर गेट के पास एक हार्डवेयर स्टोर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आसमान में भयंकर काला धुंआ उड़ता नजर आया। आगजनी की घटना से शवाड़ में अफरा-तफरी मच गई।
आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मगर आग की भयावह लपटों के आगे ग्रामीणों के सारे प्रयास विफल हो गए। हार्डवेयर के स्टोर में प्लास्टिक की पाइप, टंकी तथा पेंट का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।
आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए । बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही आनी से कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार दलीप शर्मा भी राजस्व टीम तथा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मालिक ने बताया कि अग्निकांड में अब तक अनुमानित 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।