शैतान: अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में पहले दिन से ही धमाकेदार कमाई कर रही है। गुरुवार को भी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में झंडे गाड़े हैं और जमकर कमाई की है। फिल्म केवल देसी बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी है लेकिन आज यानी शुक्रवार से फिल्म पर खतरा मंडराने वाला है।
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शैतान’ इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों पर अपना जादू खूब चला रही है। केवल 60 करोड़ के खर्च में बनी फिल्म ‘शैतान’ में बॉलीवुड के दो धुरंधर अजय देवगन और आर माधवन के साथ ज्योतिका भी नजर आ रही हैं। फिल्म की हॉरर थ्रिलर कहानी और इन सितारों की एक्टिंग लोगों को सिनेमाघरों की तरफ खूब खींच रही है।
फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने इस फिल्म के कलेक्शन का बेस ऐसा तैयार किया है कि वो अब तक मजबूती से पांव जमाए नजर आ रही है। वहीं आज शुक्रवार से इस इस फिल्म के लिए हालात मुश्किल होनेवाले हैं क्योंकि कुछ नई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिनमें अदा शर्मा की ‘बस्तर’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा-दिशा पाटनी की ‘योद्धा’ शामिल हैं। ऐसे में फिल्म के सामने असली स्ट्रगल आज शुक्रवार से शुरू होनेवाला है। आइए जानते हैं पहले गुरुवार को इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ को रिलीज हुए पूरे सात दिन बीत चुके हैं। ओपनिंग से धमाल मचाने वाली इस फिल्म की कमाई अब तक लोगों को हैरान कर रही है। पहले शुक्रवार को फिल्म ने 14.75 करोड़ की धमाकेदार शुरुआत की थी। वहीं दूसरे दिन 18.75 और तीसरे दिन रविवार को 20.5 करोड़ की बम्पर कमाई की। इसे के साथ ये फिल्म इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे शानदार वीकेंड वाली फिल्म बन गई।
‘शैतान’ की कमाई 80 करोड़ के पास पहुंची
अब पिछले दिन यानी पहले गुरुवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन 7वें दिन किया है। अमूमन गुरुवार को फिल्म के लिए इस आंकड़े तक पहुंचना इस साल की अब तक रिलीज हुई फिल्मों की तुलना में काफी बेहतर है। कुल मिलाकर इस फिल्म की कमाई 79.75 करोड़ हो चुकी है। इस तरह से अजय और माधवन की ये फिल्म इतनी जल्दी इतना शानदार कमाई करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन चुकी है।
‘शैतान’ ने वर्ल्डवाइड 114 करोड़ के पार की कमाई
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म ने 6 दिनों में जहां 108.00 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं सात दिनों में ये 114 करोड़ के पार हो चुकी है कमाई। विदेशों में ये फिल्म अब तक 21 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।
इस साल की अच्छी फिल्मों को ‘शैतान’ दे रही टक्कर
अगर इस फिल्म के कलेक्शन की तुलना इस साल अच्छी कमाई करने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ से भी करें तो इसने 35 दिनों में जाकर 84.35 करोड़ का कलेक्शन किया था और पहले गुरुवार को मात्र 3 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ऋतिक रोशन और दीपिका की ‘फाइटर’ का कलेक्शन लगभग इसी के आसपास रहा था जो पहले गुरुवार को करीब 6 करोड़ की कमाई की थी।
कैसी है फिल्म ‘शैतान’ की कहानी
य़े कहानी है कबीर यानी अजय देवगन के हंसते-खेलते परिवार की जहां वो अपनी वाइफ ज्योतिका, बेटी जाह्नवी और बेटे ध्रुव के साथ फॉर्म हाउस पर छुट्टी इंजॉय करने पहुंचते हैं। तभी अचानक उनके फार्महाउस पर एक अजनबी वनराज (माधवन) थोड़ी देर बस फोन चार्च करने की रिक्वेस्ट लिए उनके घर में दाखिल होता है और यहीं से शुरू होती है पूरिवार पर काले साए की कहानी। किस तरह देखते ही देखते कबीर के सामने सब कुछ बिखरने लगता है, ये फिल्म तंत्र-मंत्र के जाल पर बुनी गई कहानी है।