अखण्ड भारत टीम/शिलाई :- शिलाई उपमंडल के तहत आने वाले लिंक रोड़ गंगटोली बाम्बल पर पराली से लदी पिकअप पलटने से पिकअप के नीचे एक व्यक्ति के आने का मामला पेश आया है। पिकअप के नीचे आए व्यक्ति को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह पुत्र स्व. जवाला सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 9:30 बजे पराली से लदी एक पिकअप चढाई चढ रही थी। और अचानक पिकअप चढाई में परिचालक की तरफ सड़क पर पलट गई। पिकअप जैसे ही पलटने लगी ड्राईवर के दूसरी साइड बैठे कंठी राम ने बाहर जाने के लिए खिडकी खोल दी और उतरने लगा, लैकिन जब तक वह गाड़ी से निकल कर सुरक्षित जगह जा पता, तब तक पिकअप ने पलटा ले लिया, और कंठी राम के शरीर का आधा हिस्सा गाड़ी के नीचे दब गया।
पिकअप चालक ने पूछने पर अपना नाम रवि दत्त पुत्र रंगी लाल निवासी गांव डाबरा बतलाया। चालक ने बताया कि पिकअप में तीन लोग सवार थे जिसमे से एक व्यक्ति पहले ही ओट लगाने के लिए गाड़ी से उतर गया था। गाड़ी के नीचे दबने से कंठी राम के सिर व मुंह में चोटे लगी थी। कंठी राम को इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया जहां पर डाक्टर ने कंठी राम को मृत घोषित कर दिया।