JOA (IT) 817 पोस्ट कोड की 2021 में मार्च महीने में आयोजित हुई थी लिखित परीक्षा
JOA (IT) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज ओक ओवर शिमला में भेंट की और इस परीक्षा का परिणाम घोषित करने के निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण और उनके हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और इस दिशा में निरन्तर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेओए (आई टी) परीक्षा का परिणाम घोषित करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने विभिन्न कानूनी पहलुओं का अध्ययन किया और विधि विशेषज्ञों का परामर्श भी लिया। सरकार ने इसके लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया और उसकी संस्तुति के आधार पर मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए विकासोन्मुखी दृष्टिकोण के साथ सरकार दृढ़ता से निर्णय लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, पार्षद आर. आर. वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
JOA (IT) 817 का लम्बित परिणाम जारी करने का निर्णय 7 मार्च 2024 को उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की बैठक में सर्वसम्मति से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट JOA (IT) 817 का लम्बित परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया था । उपसमिति ने कहा कि 7 अभ्यर्थी जिनके खिलाफ पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज है, उन्हें छोड़कर सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित करने की संस्तुति का निर्णय लिया गया है।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उप-समिति के सुझावों को मंत्रिमण्डल के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उप-समिति के इस निर्णय से परिणाम जारी करने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
बता दें कि JOA (IT) के अभ्यर्थी 10 फरवरी से परीक्षा परिणाम निकालने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। कड़ाके की ठण्ड, बारिश तूफान में भी अभ्यर्थी अपने धरने पर डटे रहे। अभ्यर्थी सशर्त नियुक्तियां देने की मांग कर रहे थे। बुधवार 13 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को जेओए का परीक्षा परिणाम निकालने के आदेश जारी किए है।
JOA (IT) 817 क्या है मामला
साल 2021 के मार्च महीने में JOA (IT) 817 की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। मार्च 2021 में आयोजित इस परीक्षा में 107878 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। लिखित परीक्षा में कुल 19024 विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था इसके बाद 4342 अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के मूल्यांकन और टाइपिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए थे। हालांकि बाद में इस मामले में कुछ अभ्यर्थी न्यायालय में चले गए थे जिस वजह से नतीजा घोषित नहीं हो पाया था।
गौरतलब है कि यह साल 2021 में पूर्व भाजपा सरकार में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सबसे बड़ी भर्ती आयोजित की गई थी। जिसमें रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था।
आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2022 को JOA पोस्ट कोड 965 का प्रचार परीक्षा से 1 दिन पहले लीक हो गया था। मामले में कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात महिला कर्मचारी उमा आजाद को रंगे हाथों परीक्षा का पर्चा देते हुए पकड़ा गया था। इस मामले में प्रदेश की वर्तमान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चयन आयोग को भंग कर दिया था।
Also Read : जारी होगा JOA (IT) 817 का रिजल्ट, राज्य चयन आयोग को सरकार के आदेश, पढ़े मंत्रिमण्डल के निर्णय https://rb.gy/rnjad4
JOA (IT) 817 का परिणाम घोषित करने को उप-समिति में बनी सर्वसम्मति https://rb.gy/19pdhj
- उद्योग मंत्री Harshvardhan Chauhan ने कफोटा में सुनी जनसमस्याएं
- आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- Sirmaur जिला में कन्या भ्रूण हत्या का कोई भी मामला नहीं : सीएमओ
- राज्यपाल से IPS परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की भेंट
- Nahan : तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, नॉर्दर्न इंडिया की 8 टीमें ले रही हिस्सा