HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

टीम इंडिया ने तलाशी सेमिफाइनल की राह, न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर भारत की निगाहें

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 6.3 ओवर में 8 विकेट से हासिल की जीत

अखण्ड भारत टीम/नई दिल्ली :- टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए मैच को एकतरफा अपने पक्ष में कर दिया। टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। स्कॉटलैंड की टीम भारतीय बोलर के आगे टिक नही पाई, टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे। 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएत्जर (1) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। SCO को दूसरा झटका शमी ने जॉर्ज मुनसे (24) को आउट कर पहुंचाया। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) और छठी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को आउट कर स्कॉटलैंड की कमर तोड़कर रख दी। जडेजा यही नहीं रूके और माइकल लिस्क (21) को आउट कर भारत को 5वीं कामयाबी दिलाई। क्रिस ग्रीव्स (1) का विकेट आर अश्विन के खाते में आया।

17वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने कैलम मैक्लॉयड (16) को क्लीन बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर शुफयान शरीफ (0) पर रन आउट हुए। तीसरी गेंद पर शमी ने एलेस्डेयर इवांस को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। इस तरह से टीम इंडिया ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर विकेटों की हैट्रिक पूरी की। SCO 17.4 ओवर में सिर्फ 85 पर ऑलआउट हो गई।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। टारगेट का पीछा करते हुए दोनों ने 30 गेंदों पर 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि राहुल के बल्ले से मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की पारी देखने को मिली। रोहित का विकेट ब्रैडली व्हील और राहुल का मार्क वॉट के खाते में आया। भारत ने ये मुकाबला 81 गेंद पहले जीता।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टी-20 वर्ल्ड कप में बची हुई गेंदों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही, 3 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। केएल राहुल ने 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। टी-20 WC का चौथा सबसे तेज अर्धशतक रहा।

--advertisement--

टीम इंडिया को अपना रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए ये मुकाबला 7.1 ओवर के अंदर जीतना था और भारत 6.3 ओवर में ये मैच जीतने में सफल रहा। अब टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए। अगर आफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत अंतिम चार में क्वालिफाई कर सकता है।