किन्नौर : जिले के निगुलसरी में अवरुद्ध नेशनल हाईवे को खोलते हुए पोकलेन मशीन पर लैंडस्लाइड हो गया और पोकलेन मशीन चालक की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मशीन ऑपरेटर नेशनल हाईवे-5 को बहाल कर रहा था। इस दौरान अचानक पहाड़ी से बड़े पत्थर पोकलेन मशीन पर आ गिरे और ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक ऑपरेटर की पहचान मदन उम्र 28 वर्ष पुत्र कृष्ण लाल, गांव कुंड, कुल्लू के तौर पर हुई है। हादसे की पुष्टि करते हुए डीसी किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने कहा कि ऑपरेटर की मौत पत्थर लगने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक के परिजनों को प्रशासन की और से फौरी राहत दी गई है।
किन्नौर के निगुलसरी में दो दिनों से मार्ग अवरुद्ध
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से नेशनल हाईवे 5 किन्नौर के निगुलसरी नामक स्थान पर अवरुद्ध था और यहां पर मशीनें लगा कर मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही थी। पिछले कई महीनों से निगुलसरी के करापे नामक स्थान पर लगातार चट्टानें गिर रही हैं और मार्ग अवरुद्ध होता रहता है।
घटना के बाद वीडियो भी सामने आया है जिसमें मशीन हाईवे से मलबा हटा रही थी। इस दौरान अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लग गए। वीडियो बनाने वाले लोग यह कहते सुने जा सकते हैं कि पत्थर मशीन पर गिरे और साथ ही चालक पर लगे हैं।
Also Read : किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिरी; पांच लोगों की मौत https://rb.gy/x26n8t
- मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का CM ने किया स्वागत
- झूठी खबर पर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में प्राथमिकी दर्ज
- उद्योग मंत्री Harshvardhan Chauhan ने कफोटा में सुनी जनसमस्याएं
- आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 12 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- Sirmaur जिला में कन्या भ्रूण हत्या का कोई भी मामला नहीं : सीएमओ