HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल सरकार कम करेगी वैट, केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया

अखण्ड भारत टीम/शिमला :- सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है। जल्द इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। इस फैसले से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी कमी आएगी। 

हिमाचल सरकार कम करेगी वैट, केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये घटाई गई है। नए दाम चार नवंबर से लागू होंगे। वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया है। जल्द इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। इस फैसले से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी कमी आएगी।  प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को पेट्रोल के दाम करीब 107.49 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर रहे। वहीं, जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी के एकमात्र पेट्रोल पंप छुरपक में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। गुरुवार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएंगे। वहीं वैट घटने से पेट्रोल-डीजल और भी सस्ता होगा। 

हिमाचल सरकार कम करेगी वैट, केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई

सीएम जयराम ने ये कहा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।  पहाड़ी राज्य हिमाचल में यातायात के साधन पेट्रोल और डीजल पर निर्भर हैं, ऐसे में जनता को इस रियायत का सीधा लाभ मिलेगा। पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने को लेकर प्रदेश सरकार जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दी।