माघ पूर्णिमा 2024 का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन का हिंदू धर्म में खासा महत्व है। इस दिन गंगा में स्नान को महत्वपूर्ण माना जाता है। माघ पूर्णिमा के अवसर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है।
माघ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार के सभी घाटों पर भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। शनिवार सुबह से ही घाटों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद दान कर रहे हैं और भोजन भी करा रहे हैं।
सीएम धामी ने गुलदार और बाघों के हमले की बढ़ती घटनाओं पर दिए ये निर्देश
इस अवसर पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग एक दिन पहले से ही हरिद्वार में जुटने लगे थे। शुक्रवार से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर खासा भीड़ दिखाई दे रही थी। दूसरे जिलों व पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं का शुक्रवार सुबह से ही हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
माघ पूर्णिमा पर स्नान का खास महत्व
आपको बता दें कि हिंदू मान्यता के अनुसार इस पूर्णिमा पर स्नान का खास महत्व है। माघ पूर्णिमा पर स्नान करने वाले जातकों को सौभाग्य के साथ ही संतान सुख की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर जो भी गंगा में स्नान करता है या फिर मां गंगा के मंत्र का जाप करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।