HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

‘आर्टिकल 370’: यामी गौतम की एक तरफ और दूसरी तरफ विद्युत की ‘क्रैक’, कौन किसपर पड़ा भारी

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

‘आर्टिकल 370’: एनसीआर, पुणे, जयपुर में खूब जुटी भीड़

‘आर्टिकल 370’: सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो नई फिल्मों ने दस्तक दी है, जिसमें से एक यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ है और दूसरी विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ है। कश्मीर के बैकग्राउंड पर बनी ‘आर्टिकल 370’ देश के इतिहास को बताती और आतंकवाद पर करारा जवाब देती है ये फिल्म।

'आर्टिकल 370': यामी गौतम की एक तरफ और दूसरी तरफ विद्युत की 'क्रैक', कौन किसपर पड़ा भारी
‘आर्टिकल 370’: यामी गौतम की एक तरफ और दूसरी तरफ विद्युत की ‘क्रैक’, कौन किसपर पड़ा भारी

इस फिल्म में दिखाया गया है ‘आर्टिकल 370’ को हटाने के लिए किन मुश्किल हालातों का सामना सरकार को करना पड़ा था। इस फिल्म में अरूण गोविल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किरदार में दिख रहे हैं और यामी एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के लीड रोल में दिख रही हैं।

वहीं फिल्म ‘क्रैक’ की बात करें तो ये विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म है जिसमें वो एक स्टंट करने वाले जुनूनी बेटे का किरदार निभा रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म ‘आर्टिकल 370’ और ‘क्रैक’ की कमाई का हाल।आदित्य जांभले के डायरेक्शन में बनी फिल्न ‘आर्टिकल 370’ को जमकर तारीफें मिली हैं। इस फिल्म को रिव्यू भी अच्चे मिले हैं और फिल्म ने ओपनिंग पर ठीक-ठाक कमाई भी कर ली है।

हालांकि, वो पुरानी बात हो गई जब फिल्मों का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना अपने आपमें बड़ी बात होती थी। ऐसे में अब ओपनिंग को लेकर लोगों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं। हालांकि, अगर बात ‘ आर्टिकल 370’ की करें तो बताया जा रहा है कि ये फिल्म केवल 25-35 करोड़ के बजट में बनाई गई है, जिसमें प्रॉडक्शन से लेकर ऐड का भी खर्च शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन ओपनिंग पर शानदार कमाई की है और देश भर में इसने 5.9 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं वर्ल़्वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 8.60 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें को इसने 6.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

--advertisement--

पहले दिन इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी सिनेमाघरों में 42.83% रही और सबसे अधिक भीड़ रात के शोज में दिखी जो करीब 78.86% थी। इस फिल्म ने एनसीआर, पुणे, जयपुर जैसी जगहों पर सबसे अच्छा परफॉर्म किया है।

ये भी पढ़ें…………………….