HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

ऑस्कर 2024: ‘बार्बी’ की ग्रेटा गेरविग ने तोड़ी चुप्पी, बेस्ट डायरेक्टर का नहीं मिला नॉमिनेशन

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

ऑस्कर 2024: मालूम को कि फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन मिले

ऑस्कर 2024: ग्रेटा गेरविग ने ऑस्कर नॉमिनेशन में बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में जगह नहीं बना पाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनकी फिल्म ‘बार्बी’ ने एकेडमी अवॉर्ड में 8 कैटेगरी में जगह बनाई है, लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में जगह नहीं मिल पाई है।

ऑस्कर 2024: 'बार्बी' की ग्रेटा गेरविग ने तोड़ी चुप्पी, बेस्ट डायरेक्टर का नहीं मिला नॉमिनेशन
ऑस्कर 2024: ‘बार्बी’ की ग्रेटा गेरविग ने तोड़ी चुप्पी, बेस्ट डायरेक्टर का नहीं मिला नॉमिनेशन

हॉलीवुड मूवी ‘बार्बी’ ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचाई। इसने ग्लोबल लेवल पर 8 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हर तरफ इसकी चर्चा हुई। यहां तक कि दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी झटके। हालांकि, लोगों को तब बहुत हैरानी हुई, जब ऑस्कर में इसे बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जगह नहीं मिली। अब डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Greta Gerwig ने हाल ही में टाइम को इंटरव्यू दिया, जिसमें कहा कि ये हैरान करने वाला है कि वो अभी भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हैं पर वो वास्तव में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में चाहती थीं।

ग्रेटा गेरविग ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं इसे मार्गोट (रॉबी) के लिए चाहती थी, लेकिन मुझे खुशी है कि हम सभी वहां एक साथ हैं। एक दोस्त की मां ने मुझसे कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम नॉमिनेटेड नहीं हो।’ लेकिन मैंने कहा, ‘लेकिन मैंने किया। मुझे ऑस्कर नॉमिनेशन मिला।’ फिर उन्होंने कहा, ‘ओह, ये आपके लिए शानदार है।’ मैंने बोला, ‘मुझे पता है।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेस्ट डायरेक्टर की नॉमिनेशन लिस्ट में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ के लिए मार्टिन स्कोर्सेसे, ‘पुअर थिंग्स’ के लिए योर्गोस लैंथिमोस, ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए जोनाथन ग्लेजर और ‘एनाटॉमी इन ए फॉल’ के लिए जस्टिन ट्राइट का नाम शामिल है। ग्रेटा ने इससे पहले साल 2018 में अपनी डेब्यू फीचर फिल्म ‘लेडी बर्ड’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नॉमिनेशन हासिल किया था।

--advertisement--

भले ही ‘बार्बी’ बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट लीड एक्ट्रेस की कैटेगरी में अपनी जगह नहीं बना पाई, लेकिन उसे ऑस्कर में 8 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। रयान गोसलिंग ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और अमेरिका फेरेरा ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह बनाई है। फिल्म को बेस्ट पिक्चर, एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले ग्रेटा गेरविग और नूह बाउम्बाच), कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग जैसी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

‘बार्बी’ पिछले साल की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी की कहानियों में से एक बनकर उभरी। इसने ग्लोबल लेवल पर बॉक्स ऑफिस पर $1 बिलियन (8289 करोड़ रुपये) की कमाई की। ‘बार्बी’ को एक परफेक्ट डॉल कहा जाता है। उसकी ड्रेस हो या फिर गले-हाथों में पहनने वाले गहने, वो उस पर खूब फबते हैं। इस डॉल को बच्चियां बहुत पसंद करती हैं। फिल्म में ‘बार्बी’ खुद अपनी इस पर्सनैलिटी पर सवाल खड़ा कर देती है। वो खुद के अस्तित्व की खोज करती है और रियल लाइफ में महिलाओं के लिए एक मैसेज भी देती है।

बीते दिनों पांच नॉमिनेशन के बावजूद ये फिल्म बाफ्टा में एक भी अवॉर्ड हासिल नहीं कर सकी, इस वजह से फैंस को ऑस्कर के लिए चिंता होने लगी। मालूम हो कि 11 मार्च 2024 को एकेडमी अवॉर्ड के विनर्स के नाम अनाउंस होंगे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 8 नॉमिनेशन में जगह पाने वाली ये फिल्म कितने ऑस्कर झटकेगी।

ये भी पढ़ें…………………