HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तराखंडः 25 मई को खुलेंगे HEMKUND SAHIB के कपाट, करीब आठ फीट तक जमी है बर्फ

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

HEMKUND SAHIB के कपाट इस वर्ष 25 मई को खुलना तय हुआ है। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब शुरू होने वाली है। वहीं, आगामी 25 मई को सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट भी तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।

HEMKUND SAHIB मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष ने की CS से मुलाकात

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में भेंट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि HEMKUND SAHIB गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे और 10 अक्तूबर को बंद किए जाएंगे।

उत्तराखंडः बीएल संतोष ले रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, आगामी चुनाव पर है फोकस

HEMKUND SAHIB

राज्य सरकार द्वारा भी इस पर सहमति दी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस दिशा में पूर्ण सहयोग किया जाएगा | ऊंचाई वाले इलाकों में बीते चार दिन से बर्फबारी हो रही है। इस वक्त हेमकुंड साहिब में भी करीब आठ फीट तक बर्फ जमी है। हर साल सेना की ओर से बर्फ हटाने का काम करीब एक महीना पहले ही शुरू कर दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--