Sirmour जिला में बुधवार को दो सड़क हादसे पेश आये। पहला हादसा संगड़ाह के अँधेरी में हुआ जबकि दूसरा हादसा NH 07 पर पेश आया। हालाँकि दुर्घटनाओं में जान की हानि नहीं हुई है लेकिन एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Sirmour : संगड़ाह – हरिपुरधार मार्ग पर 2 निजी बसों में टक्कर
जानकारी के अनुसार Sirmour उपमंडल संगड़ाह में अंधेरी के समीप 2 निजी बसों की टक्कर हो गई। मीनू ट्रांसपोर्ट की दोनों बसों में आमने सामने हुई इस टक्कर में 9 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे में घायल सभी 9 लोगों को 108 एंबुलेंस से संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया।
इस सड़क पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं वहीं लोगों की लगातार यह मांग रही है कि सड़कों को चौड़ा नहीं किया जा रहा है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर यहां सड़कों के किनारे ना तो पैराफिट लगा पाए हैं और ना ही क्रेश बैरियर लगाए गए है ऐसे में हमेशा यहां पर सड़क हादसों का डर बना रहता है।
Sirmour : SSB शस्त्र सीमा बल जवानों की बस और कार में टक्कर,
दूसरे हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 07 कालाअंब देहरादून पर कोलर के समीप सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई । स्विफ्ट कार और बस के बीच आमने-सामने हुई इस टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। वहां सशस्त्र सीमा बल के कुछ जवानों को भी हल्की चोटें आई है।
हादसे में घायल कार सवार शख्स को गंभीर हालत में डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन उपचार के लिए भेजा गया है । सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की।
यह भी पढ़े : सिरमौर जिला में टोल बैरियर की नीलामी, जेबीटी के 20 पदों के लिए काउंसलिंग, पढ़े सिरमौर से जुडी तमाम अपडेट https://rb.gy/jy9h3a