शिमला : लखनऊ में आयोजित हो रही 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान 14 फरवरी, 2024 को ऑफिस ऑटोमेशन (इवेंट-2) में हिमाचल प्रदेश पुलिस के 6वीं आईआरबीएन के आरक्षी विजय कुमार, नंबर 731 ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।
इसके अतिरिक्त मंगलवार को आयोजित कम्प्यूटर अवेयरनेस (इवेंट-2) में एचपीआईपीएस पीटीसी डरोह के आरक्षी अमन कुमार ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक हासिल किया।यह मीट रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 तक आयोजित की जा रही है। पूरे भारत में 36 लाख से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं।
ऑल इंडिया ड्यूटी मीट प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश पुलिस 161.88 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रहा है।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोनों पुलिस कर्मियों को उनकी सराहनीय उपलब्धियों और प्रदेश तथा पुलिस विभाग का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।
सात पुलिस अधिकारी आर्मी कमांडर डिस्क और कमेंडेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित https://rb.gy/cm2lw0
सात पुलिस अधिकारी आर्मी कमांडर डिस्क और कमेंडेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित
शिमला: शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में 7 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्मी कमांडर डिस्क और कमेंडेशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान, इंस्पेक्टर विजय कुमार, एएसआई (ट्रैफिक विंग) शिमला कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल एसआईयू सोलन दिनेश, कांस्टेबल ट्रैफिक विंग शिमला अजय प्रीत और जुन्गा में तैनात महिला कांस्टेबल दीपिका शामिल हैं।
इस अवसर पर जनरल महल के सम्मान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। वह भारतीय सेना में 39 साल की सेवा देने के बाद 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
डीजीपी संजय कुंडू सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सेना कमांडर का स्वागत किया। कुंडू ने भारतीय सेना में उनके 39 साल के अनुकरणीय सेवा और विभिन्न पदों पर कार्य करने के लिए आर्मी कमांडर की सराहना की।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दो जिलोें के SP समेत 8 IPS और 25 HPS अधिकारियों के तबादले https://rb.gy/xp5szq
हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऊना और हमीरपुर एसपी सहित 34 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें नौ आईपीएस व 25 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। आईजी विमल गुप्ता को विजिलेंस, जी शिवकुमार को डीआईजी मंडी, सौम्या सांबशिवन को प्रिंसिपल पीटीसी डरोह लगाया गया है। एसपी ऊना रहे अर्जित सेन को एसडीआरएफ जुन्गा, एसपी हमीरपुर आकृति को आईआरबीएन वनगढ़ भेजा गया है। पदम चंद को एसपी हमीरपुर और राकेश सिंह को ऊना जिला की कमान सौंपी गई है। सरकार ने तीन साल से एक स्थान पर डटे कई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और उप अधीक्षकों के भी तबादले किए हैं। आईपीएस अधिकारी एसडी शर्मा को अब एसडीपीओ करसोग लगाया है।